scriptमोटापा कम करने के लिए जान लें ये खास नुस्खे | Aloe vera beneficial to reduce obesity | Patrika News

मोटापा कम करने के लिए जान लें ये खास नुस्खे

locationजयपुरPublished: Jan 03, 2019 06:10:54 pm

आइये जानते हैं मोटापा कम करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में…

aloe-vera-beneficial-to-reduce-obesity

आइये जानते हैं मोटापा कम करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में…

बिगड़ी लाइफस्टाइल और व्यायाम के प्रति बरती गई लापरवाही से शरीर का वजन बढ़ना अब आम समस्या हो गई है। लेकिन ग्वारपाठा यानी एलोवेरा के प्रयोग से इस परेशानी पर काबू पाया जा सकता है। आइये जानते हैं मोटापा कम करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में…

एक नींबू का रस, आधा गिलास गुनगुना पानी और 4 टी स्पून एलोवेरा का रस एक साथ मिलाकर पीने से मोटापा घटता है।
शुद्ध गुग्गल की 4-5 रति की मात्रा रोजाना एलोवेरा के रस के साथ लेने से लाभ होता है। 4 चम्मच मेथी की पत्तियों का रस या एक पोथी लहसुन, 20 ग्राम एलोवेरा के रस के साथ लेने से मोटापा नहीं बढ़ता। एलोवेरा का प्रयोग लगातार एक साथ ना करके एक माह के अंतराल में करें।

ये भी हैं उपयोगी –
अश्वगंधा के पत्तों का रस दो चम्मच की मात्रा में एलोवेरा के 10 ग्राम गूदे के साथ लेने से लाभ होता है। जिन लोगों का पेट ज्यादा निकला हुआ हो वे त्रिफला चूर्ण के साथ एलोवेरा का रस खाली पेट लें। इस प्रयोग से एक माह में पांच किलो तक वजन कम किया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो