script

कम सोने से बढ़ता है वजन

locationजयपुरPublished: May 29, 2018 03:59:55 am

अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो जानकारों का कहना है कि आपको भरपूर नींद लेनी चाहिए।

कम सोने से बढ़ता है वजन

कम सोने से बढ़ता है वजन

अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो जानकारों का कहना है कि आपको भरपूर नींद लेनी चाहिए। हाल ही में हुए शोध में पता चला है कि जो लोग हर रात पांच घंटे या उसे कम सोते हैं उनका वजन सात घंटे सोने वालों से ज्यादा होता है। अध्ययन के मुताबिक जो लोग कम सोते हैं और ज्यादा खाते हैं। उनकी ज्यादा ऊर्जा खर्च नहीं होती। जिससे वजन बढऩे की समस्या होती है। अगर आप अपना वजन नियंत्रित करना चाहते हैं तो कम सोने से कोई फायदा नहीं होगा।

पहले के कई शोधों में यह बात साबित नहीं होती कि कम नींद आने से वजन बढ़ता है, लेकिन सोने को हमेशा ही हमारी प्राथमिकता में रखा गया है। हमेशा से ही डॉक्टर एक अच्छी नींद की सलाह देते आएं हैं।

ऐसे घटता है वजन
पर्याप्त नींद लेने से तनाव का स्तर तो कम होता ही है साथ ही आपके शरीर के हर अंग को आराम भी मिलता है। आप जब तक जागते रहेंगे तब तक आपके अंदर कुछ ना कुछ खाने की इच्छा होती रहेगी जो कि आपके पाचन शक्ति व शरीर के लिए नुकसानदेह है। रिसर्च के मुताबिक जो लोग कम सोते हैं वे ज्यादा से ज्यादा कैलोरी ऊर्जा लेते हैं। इसके साथ ही पर्याप्त नींद नहीं लेने से उनकी ऊर्जा का क्षय भी कम होता है, जिससे उनका वजन बढ़ता जाता है। इसके विपरीत जो लोग ज्यादा सोते हैं वे उनकी तुलना में कम कैलोरी उर्जा लेते हैं और सोने में ज्यादा कैलोरी ऊर्जा क्षय करते हैं। अध्ययन कहता है कि अगर इस बात को आम जिंदगी पर लागू किया जाए तो कम सोने पर मोटापे का खतरा बढ़ता है।

हो सकती है कई समस्याएं
अपर्याप्त नींद से शरीर के कार्बोहाइड्रेट का पूरा प्रयोग नहीं हो पाता और शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है जिससे इंसुलिन बढ़ता है और शरीर में चर्बी जमा होने लगती है।
कम सोने से लेप्टिन का लेवल नीचे चला जाता है, जिससे शरीर में कार्बोहाईड्रेट युक्त आहार खाने की प्रबल इच्छा होती है।
अपर्याप्त नींद से हार्मोन की वृद्धि का स्तर घटता है, जिससे शरीर में समस्याएं पैदा होती हैं।
पूरी नींद आपको ब्लड प्रेशर के खतरे से बचा सकती है।
कम नींद लेने से हृदय रोग का खतरा बना रहता है।

 

ट्रेंडिंग वीडियो