scriptकई रोगों में दी जाती है नक्सवोमिका | Patrika News
वेट लॉस

कई रोगों में दी जाती है नक्सवोमिका

4 Photos
6 years ago
1/4

नक्सवोमिका होम्योपैथी के इलाज में सबसे प्रचलित दवा है। यह दवा कई रोगों में काम आती है।

2/4

इस औषधि के अधिकांश लक्षण कई रोगों के लक्षणों के समान होते हैं। किसी भी औषधि के दुष्प्रभाव को खत्म करने के लिए भी इसका प्रयोग होता है।

3/4

इस दवा का प्रयोग सूर्य अस्त होने के बाद होता है। अगर कोई रोग बार-बार हो रहा हो तो उस रोग में इस दवा का प्रभाव तुरंत होता है।

4/4

बार-बार मल त्याग की इच्छा होना, बुखार, पथरी, शराब का सेवन करना, आत्महत्या की इच्छा होना, थकान होना, चिड़चिड़ाहट आदि में इसका प्रयोग होता है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.