स्वास्थ्य

weight loss – रेगुलर वॉकिंग और जॉगिंग से तेजी से घटता है बैली फैट

शाम को पांच बजे से पहले कैफीनयुक्त उत्पादों का सेवन कर लें ताकि रात को नींद में कोई बाधा न आए

जयपुरDec 22, 2018 / 05:45 pm

युवराज सिंह

weight loss – रेगुलर वॉकिंग और जॉगिंग से तेजी से घटता है बैली फैट

माेटापा कम कर बाॅॅॅडी काे शेप में लाने के लिए वाकिंग अाैर जाॅॅॅगिंग बेहद असरकारक हाेता है। बस जरूरत है सही तरीके की ताे आइए जानते है किन टिप्स से माेटापा जल्दी कम हाेगा:-
– हर दो घंटे पर आप पांच मिनट की सैर करें। ध्यान रहे आप ब्रिस्क वॉक या तेज कदमों से चलें।

– सैर को बनाए रखने के लिए आप लिफ्ट या एस्कलेटर की जगह सीढियों का इस्तेमाल करें। अपनी कार या स्कूटर को पार्किंग में थोड़ा दूर लगाएं ताकि आप अधिक से अधिक कदम चल सकें।
– हर रोज आधे घंटे की सैर की जगह 45 मिनट की सैर करें। रोज आधे घंटे की सैर से जहां बढ़ते वजन पर नियंत्रण लगेगा, वहीं 45 मिनट की वॉक से आप रोज 300 कैलोरी तक अधिक खर्च कर पाएंगी। तो जाहिर है, कम कैलोरी यानी शरीर में कम वसा।
– प्रसंस्कृत या ऐसे प्रोसेस्ड फूड का सेवन न करें, जिसमें शुगर, फ्रूक्टोस या कॉर्न सिरप का इस्तेमाल हो। सूखे मेवे खाएं, जिनसे आपको कैलोरीज के साथ-साथ प्राकृतिक तेल और फाइबर भी मिले।
– शाम को पांच बजे से पहले कैफीनयुक्त उत्पादों का सेवन कर लें ताकि रात को नींद में कोई बाधा न आए।

– बाहर के खाने की जगह घर पर बने और पोषक तत्वों से भरपूर खाने को तरजीह दें।
– दोपहर तक अधिक कैलोरी वाला भोजन खाएं, उसके बाद कम से कम कैलोरीज लें, ताकि आप रात तक अपनी कैलोरीज का इस्तेमाल भी कर पाएं और वह शरीर में वसा का रूप न ले पाए।

Home / Health / weight loss – रेगुलर वॉकिंग और जॉगिंग से तेजी से घटता है बैली फैट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.