एक ही वार्ड की 19 नर्सों ने जन्मे 19 बच्चे
अमरीका के नेब्रास्का में एक निजी अस्पताल में बीते दिनों अनोखी घटना घटित हुई। दरअसल यहां एक ही यूनिट में काम करने वाली 19 नर्सों ने 2019 के दौरान अलग-अलग महीनों में 19 बच्चों को जन्म दिया।

नेब्रास्का के ओमाहा स्थित मेथोडिस्ट महिला अस्पताल के एनआईसीयू (नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई) में काम करने वाली ये19 नर्सें बीते साल एक साथ गर्भवती थीं। सभी ने साल के अलग-अलग महीनों में अपने बच्चों को जन्म दिया। इन नर्सों ने इस दौरान 11 लड़कियों और 8 लड़कों को जन्म दिया है।
key word-अमरीका के नेब्रास्का में एक निजी अस्पताल में बीते दिनों अनोखी घटना घटित हुई। दरअसल यहां एक ही यूनिट में काम करने वाली 19 नर्सों ने 2019 के दौरान अलग-अलग महीनों में 19 बच्चों को जन्म दिया।

इस सप्ताह ये सभी अस्पताल में एक ग्रुप फोटो के लिए एकत्र हुई थीं। अस्पताल को इन नर्सों की देखभाल और बच्चों के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि वार्उ की सभी नर्सें या तो मातृत्व अवकाश पर थीं या सिजेरियन के चलते ज्यादा भाग-दौड़ नहीं कर सकती थीं। अस्पताल ने इसे 'बेबी बूम' कहकर सेलिब्रेट किया।
key word- अमरीका के नेब्रास्का में एक निजी अस्पताल में बीते दिनों अनोखी घटना घटित हुई। दरअसल यहां एक ही यूनिट में काम करने वाली 19 नर्सों ने 2019 के दौरान अलग-अलग महीनों में 19 बच्चों को जन्म दिया।

Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Weird News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi