scriptइस महिला ने 60 सालों से नहीं खाया अन्न का एक भी दाना | 75 year old woman did not eat food from last 60 years | Patrika News
अजब गजब

इस महिला ने 60 सालों से नहीं खाया अन्न का एक भी दाना

दरअसल इस महिला ने पिछले 60 सालों से अन्न का एक दाना भी नहीं खाया है।

जयपुरAug 12, 2017 / 03:00 pm

अमनप्रीत कौर

Not eating food from 60 years

Not eating food from 60 years

 नई दिल्ली। अगर आपसे कहा जाए कि आपको पूरा दिन भूखे रहना है, तो यह काफी मुश्किल लगता है। कुछ लोगों के लिए तो नौ दिन नवरात्रि के व्रत रखना भी भारी पड़ जाता है। हालांकि इस महिला की कहानी आपको हैरान कर देगी। दरअसल इस महिला ने पिछले 60 सालों से अन्न का एक दाना भी नहीं खाया है। धामनोद के सुंद्रैल की रहने वाली 75 साल की सरस्वती बाई इन दिनों इसी वजह से सुर्खियों में हैं। इस महिला ने पिछले 60 सालों से चाय और पानी के सहारे ही जीवन बिताया है।
कमाल की बात यह है कि उनका शरीर इतना चुस्त दुरुस्त है कि वह घंटों खेतों में काम करती हैं। सरस्वती बाई और द्वारका प्रसाद पाटीदार की बहुत कम उम्र में ही शादी हो गई थी। जब सरस्वती ने पहले बच्चे को जन्म दिया, तो वह बीमार पड़ गई। टाइफाइड से उनकी आंतें सिकुड़ गई। कुछ भी खाती तो उन्हें हजम नहीं होता और उल्टी हो जाती। धीरे धीरे उनकी तबीयत तो ठीक हो गई, लेकिन उन्हें खाना नहीं पचता था। पति ने उनका कई जगह इलाज करवाया, लेकिन कुछ फर्क नहीं पड़ा।
सरस्वती ने खाना खाना छोड़ दिया और घूंट घूंट पानी पर ही निर्भर हो गईं। फिर धीरे धीरे चाय भी पचने लगी, लेकिन खाना नहीं पचा। अभी भी सरस्वती को खाना नहीं पचता। वो पानी और सुबह शाम चाय पर ही जिंदा हैं। सप्ताह में एक बार केला खा सकती हैं। वहीं सरस्ती के बच्चे और पड़ोसियों का कहना है कि मां का भोजन अब चाय-पीना ही है। जब उनसे पूछा जाता है कि क्या भूख नहीं लगी, इस पर वह बस हंसकर ना कह देती हैं। सरस्वती बाई के 5 बच्चे हैं, लेकिन उन्होंने इन सभी बच्चों के समय भी अन्न का दाना मुंह में नहीं डाला। इसके बाद भी सरस्वती पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Home / Ajab Gajab / इस महिला ने 60 सालों से नहीं खाया अन्न का एक भी दाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो