छोटी सी उम्र में लग गया था ये चस्का, 8 साल के बच्चे ने किया ये कारनामा
महज 8 साल के बच्चे ने गेम खेलकर 24 लाख रुपये कमा लिए हैं।
जोसेफ 4 साल की उम्र से ही Fortnite गेम खेल रहा है।

नई दिल्ली। पहले बच्चे मैदान में जाकर दूसरे बच्चों के साथ उछल कूद करते थे और खेलते थे। लेकिन अब धीरे-धीरे समय बदल रहा है। अब बच्चे मैदान की बजाय घर में ही खेलना पसंद करते हैं। धीरे-धीरे कंप्यूटर का जमाना आ गया है और आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है तो अधिकतर बच्चे कंप्यूटर और स्मार्ट फोन में गेम खेलना पसंद करते हैं। आजकल के छोटे से बच्चों को भी फोन का ऐसा चस्का लगा है कि वह फोन के बिना रह नहीं सकते। इसी कड़ी में आज आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जो गेम खेल कर लाखों रुपए कमा रहा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस बच्चे की उम्र मात्र 8 साल ही है।
हाई स्पीड कंप्यूटर और 24 लाख रुपए का साइनिंग बोनस
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमरीका के कैलिफोर्निया शहर में रहने वाले जोसेफ डीन (Joseph Deen) नाम का बच्चा सुर्खियों में छाया हुआ है। डीन दुनिया का सबसे कम उम्र का बच्चा है जो Fortnite game खेलता है। इस गेम में उसके लेवल को देखते हुए कंपनी ने उसे एक हाइ स्पीड कंप्यूटर और 24 लाख रुपये का साइनिंग बोनस दिया है। उनके पेरेंट्स का कहना है कि ये रकम उन्होंने जोसेफ के लिए ही रखी है। जोसेफ बड़े होकर डॉक्टर या इंजीनियर नहीं, बल्कि गेमर बनना चाहते हैं।
यह भी पढ़े :— प्रकृति के आगे विज्ञान भी फेल, यहां हर वक्त गिरती है आसमानी बिजली
4 साल की उम्र से खेल रहा है गेम
खबरों के अनुसार, जोसेफ 4 साल की उम्र से ही Fortnite गेम खेल रहा है। इसी कारण उसकी गेमिंग स्किल्स काफी बढ़ गई है। अब वो काफी अलग लेवल का खिलाड़ी हो चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जोसफ के माता-पिता को उसके कंप्यूटर गेम खेलने से कोई परेशानी नहीं है। जोसेफ की मां का कहना है कि यह गेम थोड़ा हिंसक है लेकिन मुझे नहीं लगता इसमें कुछ गलत है। उनका कहना है कि स्कूल से आने के बाद उनका बेटा दो घंटे ये गेम खेलता है और वीकेंड पर थोड़ा ज्यादा खेलता है। सबसे खास बात यह है कि जोसेफ की मां से पूछकर ही गेम खेलता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Weird News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi