scriptमां ने दिया प्रेगनेंट बच्ची को जन्म, ऑपरेशन से बची जान | A Lady Give BIrth To A Pregnant Baby in columbia, Doctors Shocked | Patrika News

मां ने दिया प्रेगनेंट बच्ची को जन्म, ऑपरेशन से बची जान

locationनई दिल्लीPublished: Nov 28, 2019 10:51:13 am

Submitted by:

Soma Roy

Shocking News : कोलंबिया का है अनोखा मामला, दुर्लभ बीमारी के चलते हुआ ऐसा

delivery
नई दिल्ली। यूं तो आपने एक महिला को एक बार में कई बच्चे एक साथ जन्म देते देखा या सुना होगा। मगर क्या कभी आपने सुना है कि किसी मां ने प्रेगनेंट बच्चे को जन्म दिया हो। ये बात सुनने में भले ही अजीब लगे मगर ये सच है। मामला कोलंबिया का है। जहां एक ऐसी बच्ची पैदा हुई है जो जन्म लेते ही मां बन गई। उसकी जिंदगी खतरे में देख डॉक्टरों को उसका ऑपरेशन करना पड़ा।
डॉक्टरों के मुताबिक ये एक दुर्लभ बीमारी की वजह से है। मोनिका की डिलीवरी से पहले ही डॉक्टरों को अल्ट्रासाउंड से दौरान रेयर मेडिकल कंडीशन की जानकारी मिल गई थी। अल्ट्रासाउंड से पता चला था कि महिला के दो umbilical cords हैं। असल में बच्ची ने एक अविकसित भ्रूण को अपने गर्भ में अवशोषित कर लिया था। इस रेयर मेडिकल कंडीशन को ‘Fetus in fetu’ या फिर Parasitic twin कहते हैं। जन्म के बाद ही मोनिका ने अपनी बच्ची का नाम इत्जामरा रखा है। डॉक्टर्स का कहना है कि अब बच्ची की तबीयत में सुधार हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो