scriptकुल इतने प्रकार के हॉर्न बजाती है ट्रेन, हर एक का है अलग मकसद, वजह कर देगी हैरान | A train uses 11 different kinds of horns for various reasons | Patrika News
अजब गजब

कुल इतने प्रकार के हॉर्न बजाती है ट्रेन, हर एक का है अलग मकसद, वजह कर देगी हैरान

आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रेन एक या दो नहीं बल्कि कुल 11 तरह के हॉर्न बजाती हैं। ध्यान से सुनने पर आपको यह बात समझ में आएगी।

Aug 27, 2018 / 05:15 pm

Arijita Sen

Train

कुल इतने प्रकार के हॉर्न बजाती है ट्रेन, हर एक का है अलग मकसद, वजह कर देगी हैरान

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर आप सभी ने किया होगा। जंगल, गांव, नदी और पहाड़ों को देखते हुए सफर करने की बात ही कुछ और होती है। ट्रेन का हॉर्न जब दूर से सुनाई देता है तभी उसमें सफर करने को जी करता है।

भारत में आज भी ज्यादातर लोग ट्रेन में सफर करने को ही प्राथमिकता देते हैं। अब जब सभी ने ट्रेन में सफर किया है तो इसके तरह-तरह के हॉर्न्स को भी सभी ने सुना होगा।

आज हम आपको ट्रेन के बारे में नहीं बल्कि इसके द्वारा बजाए जाने वाले हॉर्न्स के बारे में बताएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रेन एक या दो नहीं बल्कि कुल 11 तरह के हॉर्न बजाती हैं।

ध्यान से सुनने पर आपको यह बात समझ में आएगी। हर बार ट्रैन अलग-अलग तरह के हॉर्न बजाती है और इनमें से हर एक हॉर्न का अलग-अगल मतलब होता है। आज हम आपको इन 11 में से कुछ हॉर्न्स के बारे में बताएंगे।

Train

सबसे पहले बात करते हैं वन शार्ट हॉर्न के बारे में। इस हॉर्न का मतलब होता है ट्रेन यार्ड में सफाई और धुलाई के लिए जा रही है।

Train

वन शार्ट हॉर्न के बाद आता है टू शार्ट हॉर्न। इसे उस वक्त बजाया जाता है जब ट्रेन को छूटने का सिग्नल चाहिए होता है।

Train

जब ट्रेन अपना संतुलन खो चुकी होती है और उसे वैक्यूम ब्रेक की जरूरत होती है तब थ्री स्मॉलर हॉर्न बजाया जाता है।

Train

किसी तकनीकी खराबी की वजह से जब ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाती है तो वह फोर स्मॉलर हॉर्न बजाती है।

Train

इंजन चालू करने से पहले सिग्नल देने के लिए ट्रेन वन लॉन्ग हॉर्न और वन शार्ट हॉर्न बजाती है।

Train

कभी-कभी आपने देखा होगा कि ट्रेन लगातार हॉर्न देती है ऐसा वह अकसर यात्रियों को सतर्क करने के लिए करती है।

Train

इससे एक बात का पता तो चल गया होगा कि जो हॉर्न हमें सुनाई देती है वह ऐसे ही नहीं बजाई जाती है बल्कि उनका एक खास मकसद होता है।

Home / Ajab Gajab / कुल इतने प्रकार के हॉर्न बजाती है ट्रेन, हर एक का है अलग मकसद, वजह कर देगी हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो