अजब गजब

अमरीका के इस लड़के ने कागज का हवाई जहाज उड़ाकर जीती विश्व चैंपियनशिप, जानें पूरी कहानी

कागज से हवाी जहाज से जीता विश्व चैंपियनशिप
380 स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा
अमरीका के लड़के ने जीता इस चैंपियनशिप को

May 21, 2019 / 02:24 pm

Deepika Sharma

अमरीका के इस लड़के ने कागज का हवाई जहाज उड़ाकर जीती विश्व चैंपियनशिप, जानें पूरी कहानी

नई दिल्ली। आप में से ज्यादातर लोगों ने बचपन में कागज ( paper ) की कश्ती बनाकर बरसात के पानी में जरूर चलाई होगी। कागज का जहाज बनाकर भी जरूर उड़ाया होगा। लेकिन हाल ही में अमरीका ( amrica) के एक लड़के ने कागज का हवाई जहाज ( aeroplane ) बनाकर ऐसा कारनामा कर डाला, जिससे उसने एक वर्ल्ड चैंपियनशिप (world championship ) भी जीत ली।
 

जानकारी के अनुसार- अमरीका में बीते दिनों एक प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें भारत सहित 61 देशों की यूनिवर्सिटी ( university ) के 380 स्टूडेंस्ट ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में तीन कैटेगरी ( Category ) रखी गई थीं, जिसमें स्टूडेंट्स को कागज का जहाज बनाकर उड़ाना था। ऑस्टियाई कंपनी ने ऐसी ही प्रतियोगिता 2006 में भी आयोजित की थी।
 

play
बता दें कि इस वर्ल्ड चैंपियनशिप को अमरीका के जैक हार्डी ने अपने नाम किया है। उसने कागज के जहाज को 56.61 मीटर तक उड़ाया था। वहीं सर्बिया के लेजर ने दूसरा स्थान हासिल किया और स्लोवेनिया के रॉबर्ट ने तीसरा स्थान।

इस जहाज को बनाने के लिए स्टूडेंट्स ने ए-4 साइज के पेपर का इस्तेमाल किया था। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स अपने पास से किट लेकर आए थे।

Hindi News / Ajab Gajab / अमरीका के इस लड़के ने कागज का हवाई जहाज उड़ाकर जीती विश्व चैंपियनशिप, जानें पूरी कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.