scriptपढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में लड़कियों के लिए ढूंढ़ा जाता है योग्य वर, अपनी जिम्मेदारी पर करवाता है कन्याओं के हाथ पीले | Andh kanya prakash gruh Ahmedabad | Patrika News

पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में लड़कियों के लिए ढूंढ़ा जाता है योग्य वर, अपनी जिम्मेदारी पर करवाता है कन्याओं के हाथ पीले

Published: Feb 20, 2019 02:29:01 pm

Submitted by:

Arijita Sen

यह है एक अनोखा स्कूल
लड़कियों की शिक्षा पर दिया जाता है जोर
योग्य वर ढूंढ़कर कराई जाती है उनकी शादी

Andh kanya prakash gruh Ahmedabad

पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में लड़कियों के लिए ढूंढ़ा जाता है योग्य वर, अपनी जिम्मेदारी पर करवाता है कन्याओं के हाथ पीले

नई दिल्ली। लड़कियां आजकल हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा रही हैं। जिंदगी में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अब उनकी पढ़ाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्हें स्कूल भेजा जाने लगा है ताकि पढ़-लिखकर वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

Andh kanya prakash gruh Ahmedabad

दुनिया में ऐसे कई स्कूल हैं जहां बच्चों के बेहतर शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया जाता है, लेकिन आज हम जिस स्कूल की बात करने जा रहे हैं वह न केवल बच्चियों की बेहतर शिक्षा पर ध्यान देता है बल्कि उनकी शादी की जिम्मेदारी भी उठाता है।

Andh kanya prakash gruh Ahmedabad

गुजरात के अहमदाबाद में स्थित यह स्कूल वाकई में बेहद अनोखा है जहां लड़कियों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी शादी का ख्याल भी रखा जाता है।

Andh kanya prakash gruh Ahmedabad

‘अंध कन्या प्रकाश गृह’ नामक इस आवासीय विद्यालय में शारीरिक रूप से दिव्यांग लड़कियों को शिक्षा दी जाती है। उन्हें हर तरह से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाता है।

Andh kanya prakash gruh Ahmedabad

हथकरघा प्रोडक्ट्स बनाने में भी इन लड़कियों को महारथ हासिल है। यहां की बच्चियां दीवाली के समय दिए, साज सज्जा के सामान, चिक्की इत्यादि बनाती हैं जिन्हें बाजार में खूब पसंद किया जाता है। लड़कियों की शादी लायक उम्र हो जाने पर योग्य वर ढूंढकर उनकी शादी करा दी जाती है।

Andh kanya prakash gruh Ahmedabad

साल 1954 में ‘नीलकांत राय छत्रपति’ द्वारा इस स्कूल की शुरूआत की गई थी। 10 हजार रुपये फंड के साथ स्थापित किए गए इस स्कूल की बात आज कुछ और ही है।

Andh kanya prakash gruh Ahmedabad

वर्तमान समय में ‘अंध कन्या प्रकाश गृह’ नामक एक गैर सरकारी संगठन के ऊपर इसकी जिम्मेदारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो