scriptइसे कहते हैं ‘नरक का दरवाजा’, जहां जानें वाला कभी नहीं आता लौटकर कर वापस! | Animals Entering Ancient Rome's 'Gate to Hell' Killed by Gas | Patrika News

इसे कहते हैं ‘नरक का दरवाजा’, जहां जानें वाला कभी नहीं आता लौटकर कर वापस!

Published: Aug 04, 2020 10:25:05 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

ये जगह तुर्की के प्राचीन शहर हेरापोलिस (Turkey’s ancient city of Herapolis) में मौजूद है। जिसे वर्तमान में पमुक्कल शहर (Pumukkal city) के नाम से जाना जाता है। असल में ये एक मंदिर है। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर के पास जानें वाला शख्स कभी लौट कर वापस नहीं आता है। इतनी ही नहीं मंदिर के पास जाने वाले जानवर, पक्षी की भी मौत हो जाती है।
 

Animals Entering Ancient Rome's 'Gate to Hell' Killed by Gas

Animals Entering Ancient Rome’s ‘Gate to Hell’ Killed by Gas

नई दिल्ली। ये दुनिया अजीबो-गरीब रहस्य (Weird secret) भरी हुई है। इनमें से कुछ को तो सुलझा लिया गया लेकिन सैकड़ों रहस्य आज भी अनसुलझे हैं। जिन्हें सुलझाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकल पाया। ऐसे ही कुछ अनसुलझे रहस्यों (Unresolved mysteries) से आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे लोग ‘नरक का दरवाजा’ (Hell door) भी कहते हैं।

Corona के चक्कर में अनदेखी हुई दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी, भारत में तेजी से फैलेगा संक्रमण!

 

hello.jpg
ये जगह तुर्की के प्राचीन शहर हेरापोलिस (Turkey’s ancient city of Herapolis) में मौजूद है। जिसे वर्तमान में पमुक्कल शहर (Pumukkal city) के नाम से जाना जाता है। असल में ये एक मंदिर है। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर के पास जानें वाला शख्स कभी लौट कर वापस नहीं आता है। इतनी ही नहीं मंदिर के पास जाने वाले जानवर, पक्षी की भी मौत हो जाती है।
hell_q.jpg

खबरों के मुताबिक इस मंदिर में पिछले कई सालों से लगातार रहस्यमयी मौतें (Mysterious deaths) हो रही हैं। यहां के लोग बताते हैं कि प्लूटो देवता के नाम पर जानवरों को मरने के लिए इस गुफा में डाल दिया जाता था और यूनानी देवता की जहरीली सांसों (Poisonous breaths) की वजह से ये मर जाते थे। वहीं वैज्ञानिकों यहां हो रही मौतों की वजह मंदिर के नीचे से लगातार रिसकर बाहर निकल रही कार्बन डाई ऑक्साइड गैस (Carbon dioxide gas) को मानते हैं। उनके मुताबिक यहां होने वाली सभी मौतें इसकी की वजह से हुई है।

hell_w.jpg

हाल ही में रोम के कुछ वैज्ञानिकों ने इस गुफा का जायजा भी किया था जिसमें उन्होंने पाया कि मंदिर के नीचे बनी गुफा में बहुत बड़ी मात्रा में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस (Carbon dioxide gas) मौजूद है। वैज्ञानिकों ने बताया कि स मंदिर के गुफा में 91 फीसदी कार्बन डाई ऑक्साइड जैसे जहरीली गैस मौजूद है। जबकि मात्र 10 फीसदी कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस (Carbon dioxide gas) किसी भी इंसान को 30 मिनट के अंदर मौत हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो