scriptबैंगलुरू: कोरोना के चलते पहली बार दीक्षांत समारोह तक गाडिय़ों के काफिले में आए छात्र | Bengaluru school organises first drive-through graduation ceremony | Patrika News

बैंगलुरू: कोरोना के चलते पहली बार दीक्षांत समारोह तक गाडिय़ों के काफिले में आए छात्र

locationजयपुरPublished: Jun 08, 2020 11:32:41 am

Submitted by:

Mohmad Imran

बैंगलुरू का पहला ‘ड्राइव-थू्र कॉन्वोकेशन सेरेमनी’ प्रोग्राम था।

बैंगलुरू: कोरोना के चलते पहली बार दीक्षांत समारोह तक गाडिय़ों के काफिले में आए छात्र

बैंगलुरू: कोरोना के चलते पहली बार दीक्षांत समारोह तक गाडिय़ों के काफिले में आए छात्र

डिग्री लेने के लिए पारंपरिक गाउन और टोपियों में चेहरे पर मुस्कान लिए कैनेडियन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र जब कार के काफिले में दीक्षांत समारोह तक आए देखने वालों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद करने का अवसर नहीं गंवाया। दरअसल, स्नातक की परीक्षा कर चुके स्कूल के बच्चों के दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने और कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रबंधन ने समारोह को दिखाने के लिए फेसबुक का सहारा लिया। यह बैंगलुरू का पहला ‘ड्राइव-थू्र कॉन्वोकेशन सेरेमनी’ प्रोग्राम था। कैम्पस के फुटबॉल मैदान में सभी स्नातक अपने माता-पिता के साथ अपनी-अपनी कारों में ग्राउंड का चक्कर लगाते हुए बिना एक-दूसरे के संपर्क में आए आगे बढ़ते रहे। सभी अध्यापकों ने दूर से ही उनका अभिवादन किया। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए स्नातक छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया। इस साल सेरेमनी की थीम ‘हम रास्ता निकाल लेंगे, एक होने का’। पूरी सेरेमनी का फेसबुक लाइव किया गया जिसे संस्थान के छात्रों ने अपने घरों पर लाइव देखा।
बैंगलुरू: कोरोना के चलते पहली बार दीक्षांत समारोह तक गाडिय़ों के काफिले में आए छात्र
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो