scriptपैदा होते बच्चे ने खीच लिया डॉक्टर के चेहरे पर लगा मास्क, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर | born child pulled the mask on the doctor's face | Patrika News

पैदा होते बच्चे ने खीच लिया डॉक्टर के चेहरे पर लगा मास्क, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 16, 2020 04:10:18 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

एक बच्चा पैदा होते ही डॉक्टर के चेहरे से हटाने लगा मास्क
दे रहा है एक संकेत

born child pulled the mask

born child pulled the mask

नई दिल्ली। जहां एक ओर पूरे देश के डॉक्टर कोरोनोवायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की जंग लड़ते हुए मरीजों की जान बचाने में जुटे हुए हैं। तो वहीं दूसरी ओर एक नवजात बच्चे की एक हरकत ने कई डॉक्टर के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की कोशिश की है। जिसे डॉक्टर एक शुभ संकेत मान रहे है।

दरअसल यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है वायरल हो रहे वीडियो में एक पैदा हुए नवजात बच्चे ने डॉक्टर के सर्जिकल मास्क (Newborn Baby Remove Doctor’s Mask) को हटाने की कोशिश की है। बच्चे की इस नदान सी हरकत को देख डॉक्टर भी काफी खुश हो रहे है और इसी बीच ली गई यह तस्वीर अब काफी वायरल हो रहा है

वायरल हो रही यह तस्वीर यूएई के गायनोकॉलोजिस्ट डॉक्टर समीर चेएब द्वारा शेयर की गई है। तस्वीर में आप देख सकते है कि किस तरह से एक नवजात शिशु डॉक्टर के चेहरे से मास्क हटाने की कोशिश कर रहा है। वो उनके मास्क को नीचे की तरफ खींचता है, ताकि उनकी मुस्कान दिखाई दे सके।

चाईब ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर के शेयर करते हुए लिखा, ‘बच्चे की इस हरकत को हम सभी एक संकेत मान रहे हैं कि कब हमारे चेहरे से मास्क हटेगा.’

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हिट हो गई है. इस तस्वीर पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. कई लोगों ने इसे एक बेहतर भविष्य के लिए एक संकेत के रूप में देख रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो