scriptदुल्हन की ड्रैस में घूमीं 50 देशों में | Bride Goes On Adventures In 50 Countries In Her Wedding Dress | Patrika News

दुल्हन की ड्रैस में घूमीं 50 देशों में

locationजयपुरPublished: Feb 24, 2020 04:36:50 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

शादी में पहने जाने वाली पोशाक अक्सर शादी होने के बाद अलमारी में बंद होकर रह जाती है। कुछ मौकों पर उन्हें पहन तो लिया जाता है लेकिन ज्यादा समय वे डिब्बाबंद ही रहती हैंं।

दुल्हन की ड्रैस में घूमीं 50 देशों में

दुल्हन की ड्रैस में घूमीं 50 देशों में

लेकिन जेनिफर सालवेज का अपनी वेडिंग ड्रैस को लेकर कुछ अलग ही प्लान था। जेफ और जेनिफर दोनों ही घूमने के जबरदस्त शौकीन थे। उन्होंने तय किया कि वे अपनी शादी के बाद पूरी दुनिया घूमेंगें। पोलिनेशिया में अपनी शादी के बाद, उन्होंने 2008 में आल्प्स और चीन से अपने जीवन के नए सफर की शुरुआत दुनिया के सफर से की।
दुल्हन की ड्रैस में घूमीं 50 देशों में
कॉलेज प्रोफेसर जेफ को फोटोग्राफी का भी शौक है। इसलिए जब जेनिफर ने अपनी पोशाक दोबारा पहनी तो उन्होंने फोटो लेने शुरू कर दिए। जेनिफर और हेज साल में दो बार यात्रा करते हैं। शादी के बाद इन 12 सालों में दोनों अब तक 50 देशों का सफर तय कर चुके हैं। इन सभी यात्राओं के दौररान जेनिफर ने अपना वेडिंग ड्रैस ही पहना था। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस देश में घूम रही हैं।
दुल्हन की ड्रैस में घूमीं 50 देशों में
अपनी शादी की सफेद पोशाक में वे अब तक जेफ के कैमरे पर समुद्र में तैराकी, हाइकिंग, घुड़सवारी, स्लेजिंग यहां तक की एक स्पेस सिम्युलेटर में जीरो गुरुत्त्वाकर्षण में तैरने हुए शादी की ड्रैस में ही फोटो खिंचवाई है। जेफ अब तक जेनिफर के ऐसे 300 से ज्यादा फोटोशूट कर चुके हैं। जेफ कहते हैं कि इस योजना से हमें न केवल साथ समय बिताने का अवसर मिल जाता है बल्कि हम दोनों ही अपने-अपने शौक भी पूरे कर लेते हैं।
दुल्हन की ड्रैस में घूमीं 50 देशों में
सबसे ज्यादा खुशी हमें इस बात की होती है कि हम हर काम साथ ही कर रहे होते हैं। उन्होंने अपनी हर यात्रा के दौरान लोगों से दोस्ती की है और उनकी यह दोसती अब 50 देशों तक फैल चुकी है। अभी इस साल के लिए उनके सफर की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका, सेशेल्स और नेपाल शामिल हैं।
दुल्हन की ड्रैस में घूमीं 50 देशों में
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो