scriptवाइन पीते-पीते बिजनेसमैन ने खरीदा ये ‘आलू’, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश | businessman buys photograph of potato worth 7 crore | Patrika News

वाइन पीते-पीते बिजनेसमैन ने खरीदा ये ‘आलू’, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Published: Jul 13, 2018 11:20:27 am

Submitted by:

Vinay Saxena

आलू के बारे में आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं।

omg

वाइन पीते-पीते बिजनेसमैन ने खरीदा ये ‘आलू’, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: कभी सब्जी की दुकान से आलू खरीदा है? क्या कभी तोलमोल किया है? अगर जवाब हां है तो ये खबर पढ़ने के बाद अगली बार से ऐसा करने से पहले सौ बार सोचेंगे। जी हां, आलू के बारे में आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं। हालांकि, हम ऐसे आलू की बात कर रहे हैं, जिसे आप सिर्फ देख सकते हैं खा नहीं सकते, क्योंकि ये एक तस्वीर है।
सात करोड़ में खरीदी आलू की एक तस्वीर


दरअसल, एक यूरोपीय बिजनेसमैन ने आलू की एक तस्वीर को 7 करोड़ में खरीदा है। इस तस्वीर को एक फेमस आयरिश फोटोग्राफर लेन्समैन केविन अबॉश ने 2010 में खींचा था। आलू की इस तस्वीर को केविन अबॉश ने 2010 में बनाया था। केविन ऐसे पेंटर है, जिनकी एक पेंटिंग 1.5 लाख डॉलर में बिकती है।
वाइन पीते-पीते एेसा हुआ तस्वीर का सौदा

फोटोग्राफर केविन एबोस्क के मुताबिक, हमने (केविन और व्यापारी) दो गिलास वाइन पी और उसने तस्वीर को देखकर कहा, मुझे तस्वीर पसंद आई। इसके बाद हमने दो गिलास वाइन और पी। उसने कहा, ‘मुझे वो चाहिए।’ वाइन पीते हुए हमने सौदा किया और दो हफ्तों के बाद हमने कीमत तय की। केविन ने बताया कि उसके पास आयरिश आलू की तीन तस्वीरें थीं। जिसमें से एक उसने सर्बिया के म्यूजियम को दान की। एक उसके निजी संग्रह में है और एक उसने इस बेनाम यूरोपीय व्यापारी को बेची है। यह पहली बार नहीं है कि उसकी कोई तस्वीर इतनी महंगी बिकी हुई हो।
पोट्रेट फोटोग्राफी के लिए फेमस हैं केविन


बता दें, बिजनेस और बिग पर्सनैलिटीज में स्टेटस सिंबल बन चुके केविन अपनी ‘ब्लैक ड्रॉप’ पोट्रेट फोटोग्राफी के लिए फेमस हैं। केविन ने हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप्प की एक फोटो खींची थी जो काफी फेमस है। इसलिए केविन की तस्वीरें लाखों डॉलर में बिकती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो