scriptचीनः विश्व के सबसे बड़े कांच के पुल से गुजरा ट्रक, जुलाई में किया जाएगा उद्घाटन | China tests safety of world's longest glass bridge with truck | Patrika News

चीनः विश्व के सबसे बड़े कांच के पुल से गुजरा ट्रक, जुलाई में किया जाएगा उद्घाटन

Published: Jun 29, 2016 02:52:00 pm

Submitted by:

santosh

चीन के हुनान प्रांत के झांगजियाजी शहर में निर्मित विश्व के सबसे लंबे और ऊंचे कांच के पुल की क्षमता परखने के लिए दो टन भार के एक ट्रक को पुल के ऊपर चलाया गया।  इस पुल का उद्घाटन जुलाई में किया जाएगा। यह 430 मीटर लंबा पुल दो चट्टानों के बीच जमीन से 300 […]

चीन के हुनान प्रांत के झांगजियाजी शहर में निर्मित विश्व के सबसे लंबे और ऊंचे कांच के पुल की क्षमता परखने के लिए दो टन भार के एक ट्रक को पुल के ऊपर चलाया गया।
 इस पुल का उद्घाटन जुलाई में किया जाएगा। यह 430 मीटर लंबा पुल दो चट्टानों के बीच जमीन से 300 मीटर की ऊंचाई पर है। यह पुल टेंपर्ड कांच की तीन परतों से बना है। 
इसमें 4.5 मीटर लंबे और 15 मिलीमीटर मोटे 99 कांच के डुकड़ों का इस्तेमाल हुआ है। क्षतिग्रस्त होने पर कांच के टुकड़ों को आसानी से हटाया और बदला जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो