scriptइन जुड़वा बहनों की जिंदगी है जुदा, दुखों को मुस्कुराकर देती हैं जवाब | conjoined twins prefer to live together not apart | Patrika News

इन जुड़वा बहनों की जिंदगी है जुदा, दुखों को मुस्कुराकर देती हैं जवाब

locationनई दिल्लीPublished: Feb 28, 2018 01:32:57 pm

Submitted by:

Priya Singh

16 साल की होने के बावजूद हर मुमकिन तरीके से जीवन जीने में कामयाब रही हैं।

United States of America,expected,conjoined twins,conjoined girls,
नई दिल्ली। डॉक्टरों ने दम्पति को बताया कि उनकी जुड़वा बेटियां बस तीन दिनों की मेहमान हैं। लेकिन अब 16 साल होने को आए हैं और वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं लेकिन जो इन्हें देखता है उसके मन में यही सवाल उमड़ता है कि आखिर ये हुआ कैसे? इतना ही नहीं वो जैसे-जैसे बड़ी हो रही हैं और बेहतर होती जा रही हैं। इन बच्चियों के मां का नाम नोर्मा है वे उस दिन को याद करके बताती हैं कि जब वे 13 हफ्ते की गर्भवती थी, तभी उन्हें लग गया था कि वे जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं।
United States of America,expected,conjoined twins,conjoined girls,
एक महीने बाद डॉक्टर ने उन्हें एक बुरी खबर दी, उन्हें बताया गया कि उनके गर्भ में पल रहे दोनों बच्चे जुड़े हुए हैं, लेकिन मां का दिल कैसा होता है ये सबको पता ही है नोर्मा ने उन्हें दुनिया में लाने का निश्चय किया। दोनों बच्चियों का जन्म भी हुआ और उनका नाम ल्यूपिता और कारमेन रखा गया इन दोनों बहनों को माता-पिता ने संयुक्त राज्य अमेरिका में मेडिकल वीजा पर ले जाने का फैसला किया इस उम्मीद में कि वहां के आधुनिक डॉक्टर उन्हें अलग कर सकें लेकिन डॉक्टरों ने इसमें बड़ा खतरा बताया।
United States of America,expected,conjoined twins,conjoined girls,
आपकी जानकारी के लिए बता दें अधिकांश जुड़े हुए बच्चे जन्म के तुरंत बाद मर जाते हैं, लेकिन इन दोनों बहनों ने खुद के जीने के चाह से ये कर दिखाया और मौत को मात दे दी। लड़कियों की केवल तीन दिनों तक जीने की उम्मीद थी, 16 साल की होने के बावजूद हर तरीके से जीवन जीने में कामयाब रही हैं।
United States of America,expected,conjoined twins,conjoined girls,
इन बहनों की सर्जेरी हो तो सकती है लेकिन इसमें बहुत ही ज्यादा जोखिम है, पहली बात यह कि दोनों बहनों के जुड़े होने के कारण कुछ अंग एक ही हैं, अगर इन्हें अलग किया गया तो दोनों के हिस्से एक-एक पैर आएगा। इस पूरी प्रक्रिया में खर्च भी बहुत आएगा ये कुछ कारण हैं जिनकी वजह से इनके माता पिता के हाथ रुके हुए हैं। ल्यूपिता और कारमेन एक साथ जुड़ी जरूर हैं लेकिन दोनों का व्यक्तित्व बेहद जुदा है। इसके बावजूद दोनों जीवन को सरकात्मक तरीके से जीने में सक्षम हैं।
United States of America,expected,conjoined twins,conjoined girls,
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो