scriptअंडे के आकार के हजारों की तादाद में दुर्लभ बर्फ के दिखे गोले, फिनलैंड में एक दंपति को दिखा ये अजब-गजब नज़ारा | couple found covered in mysterious ice eggs on finland beach | Patrika News

अंडे के आकार के हजारों की तादाद में दुर्लभ बर्फ के दिखे गोले, फिनलैंड में एक दंपति को दिखा ये अजब-गजब नज़ारा

Published: Nov 09, 2019 11:01:34 am

Submitted by:

Priya Singh

किनारे पर 30 मीटर तक ये बर्फ के अंडे फैले हुए मिले
फिनलैंड के हैएक लुओतो द्वीप के मार्जेनेमी बीच पर बर्फ के अंडे दिखे

eggs_of_ice.jpg

,,

नई दिल्ली। फिनलैंड घूमने गए एक जोड़े ने जो देखा वह बेहद ही अनोखा था। यहां के हैएक लुओतो द्वीप के मार्जेनेमी बीच पर बर्फ के अंडे दिख रहे थे। दंपति के मुताबिक, पूरे किनारे पर 30 मीटर तक ये बर्फ के अंडे फैले हुए थे।

bizarre.png

इंडिपेंडेंट डॉट यूके के मुताबिक, रिस्तो मतीला नाम की महिला ने ये तस्वीरें खींची हैं। रिस्तो मतीला ने बताया कि सबसे बड़ा अंडा एक फुटबॉल के आकार का था।

ice_eggs.png

इस घटना की तस्वीरों को देखते हुए फ़िनलैंड के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, ऐसी घटना सामान्य नहीं है। मौसम वैज्ञानिक जौनी वेनियो का कहना है कि ये कोई मज़े की बात नहीं है बल्कि एक चिंता का विषय है।

bizarre_ice_eggs.jpg

जौनी वेनियो ने बताया मौसम के बदलने की वजह से साल भर में ऐसी घटना हो सकती है। ऐसा तब होता है जब हवा का सही तापमान हो और पानी का सही तापमान हो। हर साल पतझड़ के मौसम में ऐसा देखने को मिल जाता है।

iceeggs.jpg

इलिनोइस स्टेट यूनिवर्सिटी में भूगोल-भूविज्ञान के एमेरिटस प्रोफेसर डॉ. जेम्स कार्टर का ये मानना है कि पतझड़ के मौसम में जब पानी की सतह पर बर्फ बनना शुरू हो जाती है ऐसे में जब लहरे आती जाती हैं तब भी ऐसा हो सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो