अजब गजब

दिल्ली में बनेगा गायों के लिए पीजी हॉस्टल, किए गए हैं ये खास इंतज़ाम

4 Photos
Published: January 10, 2019 10:02:03 am
1/4

दिल्ली सरकार ने बेघर गायों के लिए पीजी हॉस्टल खोलने की घोषणा की है।

2/4

जिसके तहत उन्हें खाने पीने से लेकर उनकी हर तरह की देखभाल भी की जाएगी। यह पीजी बिलकुल इंसानों के पीजी जैसा ही होगा। यहां गायों के मालिक को गायों को हॉस्टल की सुविधा के लिए हॉस्टल में पैसे जमा करने होंगे।

3/4

इस हॉस्टल में तकनीक की मदद से गायों पर निगरानी भी रही जाएगी। इसके तहत उनपर माइक्रोचिप लगाई जाएंगी। 272 वार्ड्स से बने इस हॉस्टल में सभी वार्ड्स से जुड़ा एक अस्पताल भी खोला जाएगा जिससे गायों को ज़रूरत पड़ने पर मेडिकल सुविधा भी प्राप्त होगी।

4/4

खास बात यह है कि 18 एकड़ जमीन पर बने गायों के इस हॉस्टल के साथ वृद्धा आश्रम बनाया जाएगा। जहां बुजुर्ग, गायों की सेवा कर सकेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.