scriptपानी की समस्या को दूर करने के लिए कुत्ते की रचाई शादी, मध्य प्रदेश की डॉगी बनी दुल्हन | Dog created marriage to remove water problem | Patrika News

पानी की समस्या को दूर करने के लिए कुत्ते की रचाई शादी, मध्य प्रदेश की डॉगी बनी दुल्हन

locationनई दिल्लीPublished: Jan 27, 2021 09:17:47 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कराई गई शादी
बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ हुई मूक जानवरों की शादी

dog marriage in MP

dog marriage in MP

नई दिल्ली। आज के समय में भी अंधविश्वास को लेकर तरह तरह की बाते सुनने को मिलती है। कभी कोई घर पर हो रहे कलह के दूर करने के लिये जादू टोना का सहारा लेता है तो कुछ लोग गांव में हो रही समस्याओं को दूर करने के लिये कई तरह के धार्मिक अनुष्ठानों करते हुए नजर आते है। लेकिन, यदि ये कहें कि कुछ लोग गांव की परेशानी को दूर करने के लिये दो राज्यों के मूक जानवरों से शादी करा देते है तो यह बात जानकर काफी हैरानी होगी। लेकिन ये सच कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का है, जहां पर गांववालों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए एक अनोखा अनुष्ठान कराया है।

दरअसल, इस गांव के लोगों ने गांव की खुशहाली के लिये दो मूक जानवरों (डॉग गोलू और डॉगी रश्मि) की शादी बड़े ही धूमधाम से कराई। इस शादी में 800 लोग सम्मलित हुए।

पानी की समस्या को दूर करने के लिए कराई गई शादी
दरअसल, गांव पीने के पानी की समस्या होने के चलते दो गांव के लोगों ने भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिये यह तरकीब सोची। कि अगर दो मूक जानवरों की शादी करवा दी जाए, तो शायद भगवान प्रसन्न हो जाएं और बारिश करें। जिससे गांव के लोग पीने के पानी की समस्या से निजात पा सकेंगे।

बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ हुआ बारात का स्वागत
बता दें, इस मूक जानवरों की शादी बड़े धूमधाम के साथ की गई। बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ बारात आई। इतना ही नही हिंदू रीति रिवाज अनुसार जयमाला भी हुआ. इसके बाद बारातियों का भव्य स्वागत भी किया गया।

डॉगी रश्मि बनी उत्तर प्रदेश बहू

बता दें कि रश्मि नाम की डॉगी म.प्र के निवासी मूलचंद नायक की है और गोलू नाम का कुत्ता उत्तर प्रदेश के निवासी अशोक यादव का है। मूलचंद नायक व उनके परिजनों ने नम आंखों से कुतिया रश्मि को विदाई दी। यह शादी दोनों मालिकों की सहमति से रचाई गई। इसके साथ ही गांव वालों ने भगवान से प्रार्थना की, कि गांव में खुशहाली लौट आए और पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो