scriptdoor of hell is present in Turkmenistan in which fire has been burning for years | धरती पर यहां मौजूद है नर्क का दरवाजा, जिसमें कई सालों से धधक रही आग | Patrika News

धरती पर यहां मौजूद है नर्क का दरवाजा, जिसमें कई सालों से धधक रही आग

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2023 09:45:49 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Door of Hell : नर्क के दरवाजे में विशाल क्रेटर या गड्ढे हैं। इन 230 फीट चौड़े गड्ढे में पिछले 50 सालों से लगातार आग जल रही है। ये इतने बड़े हैं कि एक बड़ी आबादी इसमें समा सकती है।

door_of_hell_is_present_in_turkmenistan_in_which_fire_has_been_burning_for_years.jpg

आमतौर पर धार्मिक गुरुओं और बड़े-बुजुर्गों से कई बार सुना जाता है कि इस धरती पर स्वर्ग और नर्क दोनों द्वार हैं। मनुष्य के कर्मों के मुताबिक उसे स्वर्ग और नर्क में जाना होता है। जो अच्छे कर्म करता है, वो स्वर्ग में जाता है और जो बुरे कर्म करता है उसे नर्क में जगह मिलती है। क्या आप जानते हैं कि ये नर्क का दरवाजा धरती पर कहां मौजूद है? शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी, पर ये सच है कि नर्क का दरवाजा यहीं है। धरती पर एक ऐसी जगह है जहां पर विशाल गड्ढे मौजूद हैं। यह सालों से जल रहे हैं जिन्हें ही 'नर्क का दरवाजा' (Gate of Hell) कहा जाता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.