अजब गजब

एक दिन में 35 किलो तक खाना खा जाते थे ये बादशाह, रात को भी सोते वक्त पास रखते थे समोसे की तश्तरी

बादशाह महमूद बेगड़ा को खाने का इतना शौक था कि वे एक दिन में लगभग 35 किलो तक खाना अकेले ही साफ कर देते थे।

Nov 10, 2018 / 03:29 pm

Arijita Sen

एक दिन में 35 किलो तक खाना खा जाते थे ये बादशाह, रात को भी सोते वक्त पास रखते थे समोसे की तश्तरी

नई दिल्ली। दुनिया में खाने-पीने के शौकीन कम नहीं है। ऐसे कई सारे लोग हैं जो इस मामले में बड़े-बड़ों को टक्कर दे सकते हैं। अब बात जब पकवानों की चल ही रही हैं तो ऐसे में बादशाह महमूद बेगड़ा का नाम न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। भले ही दुनिया में एक से बढ़कर एक फूडी हैं, लेकिन इस बादशाह के आगे सभी फेल हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बादशाह महमूद बेगड़ा को खाने का इतना शौक था कि वे एक दिन में लगभग 35 किलो तक खाना अकेले ही साफ कर देते थे।

 

कौन थे बादशाह महमूद बेगड़ा

महमूद बेगड़ा गुजरात के छठें सुल्तान थे। महज तेरह वर्ष की उम्र में वे गद्दी पर बैठे और 52 वर्ष की आयु तक उन्होंने सफलतापूर्वक राज किया। यानि कि 1459-1511 ईसवी तक उनका शासनकाल रहा। महमूद बेगड़ा अपने वंश के सबसे प्रतापी और वीर शासकों में से एक थे।

‘गिरनार’ जूनागढ़ तथा चम्पानेर के किलों को जीतने के बाद उन्हें ‘बेगड़ा’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। एक पराक्रमी योद्धा के रुप में वे अपने शासनकाल में मशहूर थे और इसके साथ ही साथ अपने खान-पान के लिए वे चर्चित थे।

उनका व्यक्तित्व काफी आर्कषक था। वे हट्टे-कट्टे थे। उनकी मूंछे भी काफी लम्बी थी जिन्हें वे सर के पीछे बांधकर रखते थे। वे एक बार में इतना ज्यादा खाना खाते थे जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते थे और ऐसा वे हर रोज करते थे।

 

शहद
क्या खाते थे

सुबह के नाश्ते में बादशाह एक कटोरा शहद, एक कटोरा मक्खन और सौ से डेढ़ सौ तक केले आराम से खा जाते थे। जी हां, कुछ ऐसा ही था उनका ब्रेकफास्ट।

केले

फारसी और यूरोपीय इतिहासकारों ने अपनी कुछ कहानियों में इस बात का उल्लेख भी किया है कि वे हर रोज लगभग एक गुजराती टीले जितना खाना खा जाते थे। दोपहर के भरपेट आहार के बाद बादशाह को मीठा खाने का शौक था। हर रोज डिर्सट में बादशाह 4.6 किलो मिट्ठे चावल खा जाते थे।

 

मिट्ठे चावल
रात के खाने का शाही इंतजाम

दिनभर इतना खाने के बाद और रात में भरपेट डिनर के बाद भी बादशाह का मन नहीं भरता था। रात को अचानक भूख लग जाने के डर से सुल्तान को परेशानी का सामना ना करना पड़े इस वजह से उनके तकिए के दोनो तरफ गोश्त के समोसों से तश्तरियाँ रखी जाती थी ।जिससे सुल्तान रात की भूख को शांत कर सकते थे।

 

कीमा समोसा

वाकई में तरह-तरह के व्यंजनों को बेपरवाह ढंग से खाने वालों की संख्या पहले भी थी, आज भी हैं और आगे भी ऐसे लोग रहेंगे, लेकिन जो बात बादशाह महमूद बेगड़ा में थी वह वाकई में तारीफे काबिल है।

 

Home / Ajab Gajab / एक दिन में 35 किलो तक खाना खा जाते थे ये बादशाह, रात को भी सोते वक्त पास रखते थे समोसे की तश्तरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.