script

ऑस्‍ट्रेलिया में बढ़ रहा है आंखों में टैटू गुदवाने का चलन, इससे अंधे होने का है खतरा

Published: Nov 17, 2015 11:40:00 am

ऑस्‍ट्रेलिया में आंखों में परमानेंट टैटू गुदवाने का नया चलन शुरू हो गया है। अब तक करीब 20 ऑस्‍ट्रेलियाई व्‍यक्‍ित अपनी आंखों पर पर्मानेंट टैटू बनवा चुके हैं। हालांकि डॉक्‍टर्स ने चेतावनी दी है कि इससे अंधापन और कैंसर भी हो सकता है।

ऑस्‍ट्रेलिया में आंखों में परमानेंट टैटू गुदवाने का नया चलन शुरू हो गया है। अब तक करीब 20 ऑस्‍ट्रेलियाई व्‍यक्‍ित अपनी आंखों पर पर्मानेंट टैटू बनवा चुके हैं। हालांकि डॉक्‍टर्स ने चेतावनी दी है कि इससे अंधापन और कैंसर भी हो सकता है।
p2
अमेरिकी बॉडी मॉडिफिकेशन स्‍पेशलिस्‍ट लूना कोबरा लोगों की आंखों में टैटू बना रहे हैं। लूना के एक दोस्‍त ने फोटोशॉप के जरिये अपनी आंखों का रंग बदल दिया था।इसे देखकर उन्‍हें प्रेरणा ‍मिली कि क्‍यों न आई टैटूइंग (आंखों को रंगने की शुरुआत) की जाए।
P4
लूना कोबरा की मानें तो लोगों में सुपर एक्‍ट्रीम दिखने की चाहत का चलन तेजी से बढ़ रही है। इसके लिए इंक को इंकजैट के जरिये उनकी आंखों पर डाला जाता है।

आंखों की पुतलियों के चारों ओर के सफेद हिस्‍से पर यह रंग फैल जाता है और आंखों का रंग बदल जाता है।लेकिन चिंता की बात यह है कि लोग बिना किसी विशेषज्ञ के किसी से भी इस काम को करवा रहे हैं या खुद ही कर रहे हैं।
p1

ट्रेंडिंग वीडियो