scriptबेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया | Birthday celebration of daughters | Patrika News

बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया

locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2017 11:19:00 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर जोर दिया।

Birthday celebration of daughters

Birthday celebration of daughters

बांदीकुई. ग्राम पंचायत अरनिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से बेटी बचाओ अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। इस दौरान महावीर प्रसाद एवं मोतीलाल शर्मा ने गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसरपंच पे्रमचन्द गुप्ता, वार्ड पंच मथुरेश गुर्जर एवं राकेश योगी ने बालिका शिक्षा पर बल दिया। कैलाशचन्द्र, श्रवण प्रजापत, राधा देवी, सन्तोष आदि मौजूद थे। (ए.सं.)
मेहंदीपुर बालाजी. मीना सीमला अटल सेवा केन्द्र में शुक्रवार को महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी जन्मोत्सव मनाया गया। महिला कार्यकर्ता कविता शर्मा ने अभियान के बारे में जानकारी दी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर जोर दिया। इस दौरान विजेन्द्र मीना, सचिव दिनेश आर्य, रश्मि मीना, अशोक शर्मा, अमरसिंह आदि मौजूद थे।
गीजगढ़. ग्राम पंचायत गीजगढ़ स्थित आईटी केन्द्र पर शुक्रवार को बालिका जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान सरपंच गिर्राज सैनी ने कहा कि बालिका हर घर की लक्ष्मी होती है। प्रत्येक घर के बालिका होनी चाहिए। बालिकाओं को मिठाई, क पड़े व उनकी माताओं को कंबल वितरण किया गया। इस दौरान वार्ड पंच रामबाबू, देवेन्द्र सिंह, रफीक खां आदि मौजूद थे।
लालसोट. खटूम्बर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर सरपंच पप्पी देवी की अध्यक्षता में बेटी जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यकर्ता ललिता एवं ग्राम साथिन मनोज शर्मा ने महिलाओं को भू्रण हत्या जैसे महापाप से दूर रहने की सलाह दी। बालिकाओं को खिलौने भी दिए गए। (नि.प्र.)
दुब्बी. आईटी केन्द्र दुब्बी पर शुक्रवार को बेटी जन्मोत्सव के दौरान बेटी बचाओ का संदेश दिया। इस दौरान सरपंच रेणू मीना, साथिन शकुन्तला शर्मा आदि ने नकद राशि व खिलौने बांटकर जन्मोत्सव मनाया। इसी तरह आईटी केन्द्र कैलाई में भी सचिव मंजू जांगिड़ की अध्यक्षता में बेटी जन्मोत्सव मनाया गया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो