scriptAMAZING : 5-10 नहीं 6 हजार किलोमीटर लंबा है दुनिया का सबसे बड़ा साइकिल ट्रैक | Here is 5-10 not 6 thousand kilometers long bicycle track | Patrika News

AMAZING : 5-10 नहीं 6 हजार किलोमीटर लंबा है दुनिया का सबसे बड़ा साइकिल ट्रैक

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2021 02:11:07 am

Submitted by:

pushpesh

-ग्रेट अमरीकन रेल ट्रेल (great american rail trail) अमरीका के 12 प्रांतों से होकर गुजरता है

AMAZING : 5-10 नहीं 6 हजार किलोमीटर लंबा है दुनिया का सबसे बड़ा साइकिल ट्रैक

ग्रेट अमरीकन रेल ट्रेल

गाडिय़ों से पर्यावरण को हो रही क्षति को ध्यान में रखते हुए अमरीका में विश्व का सबसे लंबा (6000 किलोमीटर) ग्रेट अमरीकन रेल ट्रेल (great american rail trail) बना रहा है। 12 राज्यों से होता हुआ यह ट्रैक देश के दो छोर को मिलाता है। पर्यावरण के लिहाज सरकार की यह महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो 2019 में शुरू हुई थी। अब तक 3200 किमी ट्रैक तैयार हो चुका है। स्वच्छ वातावरण में लोग यहां व्यायाम और साइक्लिंग का आनंद ले सकते हैं। इसको कई जगह पुराने और बंद पड़ी रेल पटरियों से होकर भी गुजारा गया है।
दूसरे देशों में भी हैं अनोखे साइकिल ट्रैक
* 4,450 किलोमीटर लंबा यूरोवेलो ट्रैक छह मार्गों से होता हुआ दस देशों को कवर करता है। यह अटलांटिक सागर से काला सागर तक यूरोप के बीचों-बीच गुजरता है।
* 346 किमी लंबा ट्रांसपेनियन ट्रेल 2001 में शुरू हुआ। उत्तरी इंग्लैंड में यह मार्ग खाली पड़ी पटरियों का इस्तेमाल कर बनाया। प्रकृति और विरासत की भव्य झांकी पेश करता है यह मार्ग।
* चीन के जियामी में 7.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड साइकिल ट्रैक।
* बेल्जियम के लिम्बर्ग प्रांत में झील से गुजरता हुआ 200 मीटर लंबा पाथ।
खास बातें :
-5950 किलोमीटर लंबा अत्याधुनिक साइकिल ट्रैक, अब तक 3200 किमी पाथ तैयार हो चुका
-12 राज्यों को पार करते हुए दक्षिण-पूर्व अमरीका से उत्तर-पश्चिमी अमरीका को जोड़ेगा साइकिल पाथ।
– 2019 में शुरू हुआ था निर्माण, 2022 तक पूरा होने की संभावना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो