scriptवर्चुअल शादीयों में घराती बाराती ऑनलाइन शामिल, लगा रहे ठुमके, दे रहे बधाइयां | IN THE AGE OF CORONA VIRUS VIRTUAL MARRIAGES ARE IN HOT TREND | Patrika News

वर्चुअल शादीयों में घराती बाराती ऑनलाइन शामिल, लगा रहे ठुमके, दे रहे बधाइयां

locationबस्सीPublished: Apr 15, 2020 07:38:29 am

Submitted by:

Mohmad Imran

वर्चुअल शादियां बनी कोरोना संक्रमण में नया ट्रेंड, यूथ को भी आ रहा पसंद

वर्चुअल शादीयों में घराती बाराती ऑनलाइन  शामिल, लगा रहे ठुमके, दे रहे बधाइयां

वर्चुअल शादीयों में घराती बाराती ऑनलाइन शामिल, लगा रहे ठुमके, दे रहे बधाइयां

कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में शादी-ब्याह जैसे सामूहिक समारोह स्थगित कर दिए गए हैं। लॉकडाउन, सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग और सेल्फ-आइसोलेशन या क्वारंटाइन के साथ एक नया शब्द जुड़ गया है वर्चुअल मैरिज। लेकिन तकनीक के इस इस दौर में न बैंड-बाजे की जरूरत है न घराती और बारातियों की। बस दुल्हा-दुल्हन का राजी होना जरूरी है। लोग बिना भीड़ या शादी-समारोह के सादे तरीके से अपनी शादी कर रहे हैं। इसके बावजूद बाराती और घराती दोनों शादी में शामिल होने का लुत्फ उठा रहे हैं।

वर्चुअल शादीयों में घराती बाराती ऑनलाइन शामिल, लगा रहे ठुमके, दे रहे बधाइयां
मुम्बई का लड़का व दिल्ली की लड़की ने रचाई शादी
मुंबई के एक मर्चेंट नेवी इंजीनियर प्रीत सिंह और और दिल्ली निवासी उनकी मंगेतर नीत कौर ने ऑनलाइन वीडियो-कॉलिंग प्लेटफॉर्म जूम पर पंजाबी रीति-रिवाज से शादी कर ली। 100 लोगों को एक साथ वीडियो कॉलिंग की सुविधा देने वाले जूम प्लेटफॉर्म पर दुबई, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा से भी रिश्तेदार इस अनोखी शादी में शामिल हुए। सभी ने ऑनलाइन न केवल डांस किया बल्कि वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया। मुम्बई के एक जोड़े ने भी हाल ही फेसबुक लाइव के जरिए शादी की है।
वर्चुअल शादीयों में घराती बाराती ऑनलाइन शामिल, लगा रहे ठुमके, दे रहे बधाइयां
विदेशों में भी ट्रेंड
विदेश की बात करें तो ओकलाहोमा, नॉर्थ कैरोलाइना, एमरल्ड, फ्लोरिडा, कनाडा, सिंगापुर और हांग-कांग में भी युवाओं ने समय और पैसों की बबार्दी को रोकने के लिए जूम, फेसबुक लाइव और स्काइपी एवं इंस्टा जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शादी कर नया जीवन शुरू किया है।
वर्चुअल शादीयों में घराती बाराती ऑनलाइन शामिल, लगा रहे ठुमके, दे रहे बधाइयां
ऐसे वर्चुअल शादी
खासकर जो युवा अपनी तय तारीख पर ही शादी करना चाहते हैं वे वीडियो कॉलिंग ऐप्स और फेसबुक लाइव की मदद से घर बैठे ही शादी कर रहे हैं। सिंगापुर, मलेशिया, भारत, ऑस्ट्रिेलिया और ब्रिटेन में हाल के दिनों में कई कपल्स ने वर्चुअल शादी कर लोगों को एक नया रास्ता दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो