नहाने पर ही करोड़ों रुपए खर्च कर देती है ये लड़की, एक दिन का खर्च जानकर हैरान रह जाएंगे
बेपनाह हुस्न की मालकिन कमालिया के 10 घर हैं और प्राइवेट जेट भी। कमालिया को हीरे से जड़ी घड़ियां पहनने का शौक है जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा होती है....

दुनिया में जहां एक तरफ गरीब लोग दो वक्त की रोटी के लिए तरसते हैं तो वहीं कुछ अमीर लोग अपने शौक के लिए पानी की तरह पैसे बहाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही औरत की कहानी बताने जा रहे हैं जो अपने शौक के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाती हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक खूबसूरत महिला कमालिया जहूर है। कमालिया की लाइफ स्टाइल औरों से बिल्कुल अलग है जिस वजह से वह चर्चा में हैं।

बता दें कि 39 वर्षीय कमालिया नहाने में करोड़ों रुपए खर्च कर देती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार कमालिया ऐसी कौनसी महंगी चीज लगाती हैं जिससे नहाने पर ही करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं। तो हम आपको बता दें कि उन्हें शैम्पेन से नहाने का शौक है। कमालिया के पति पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश करोड़पति हैं। जिनका नाम मोहम्मद जहूर है। कामलिया मॉडलिंग और सिंगिंग भी करती हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कामलिया रोज 5 रुपए की शैम्पेन की कई बॉटल्स नहाने के लिए खरीदती हैं। जिसके चलते वह नहाने में करोड़ों रुपए खर्च कर देती हैं। कमालिया और मोहम्मद जहूर की जुड़वा बेटियां हैं, जिनका नाम अराबेला और मीराबेला। उनके घर में 22 नौकर हैं, जो घर की देखदेख करते हैं। इन नौकरों की एक साल की पगार 1.94 करोड़ रुपए है। इतना ही नहीं इस कपल के 10 घर, एक प्राइवेट जेट और 5 मिलियन यूरो का यार्ट भी है। कमालिया को हीरे से जड़ी हुई घड़ियां पहनने का शौक है, जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा है। उनके एक चश्मे की कीमत 4 लाख रुपए है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Weird News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi