script

गहने लूटकर ले गया था चोर, 2 दिन बाद फिर हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन

locationनई दिल्लीPublished: Jul 14, 2018 02:09:14 pm

Submitted by:

Priya Singh

चोर घर का पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और अलमारी में रखी एक अंगूठी, कान की बाली और एक लॉकेट चुरा ले गया।

kerala thief returns stolen gold ornaments with an apology note

गहने लूटकर ले गया था चोर, 2 दिन बाद फिर हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन

नई दिल्ली। चोर चोरी से जाए मगर हेराफेरी से ना जाए। ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी लेकिन हमेशा ऐसा हो ये सही नहीं। ऐसा ही कुछ हुआ केरल के अंबालापुझा में जहां एक चोर को चोरी करने के बाद अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने दो दिन बाद माफी नमे के साथ चोरी किए गए गहनों सही सलामत पीड़ित परिवार को लौटा दिए। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तकाजही पंचायत इलाके में एक परिवार मंगलवार को अपने एक रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। उनके पीछे चोर घर का पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और अलमारी में रखी एक अंगूठी, कान की बाली और एक लॉकेट चुरा ले गया। परिवार जब लौटा तो उसे चोरी का शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

दस साल से सुबह 5 से 7 की एेसी नौकरी कर रहा है ये बाज, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

kerala thief returns stolen gold ornaments with an apology note

अब आपको यह आम चोरी का मामला लग रहा होगा लेकिन इस घटना के दो दिन बाद जो हुआ उसपर किसी को यकीन नहीं हुआ। चोरी के ठीक दो दिन बाद चोर को अपराधबोध हुआ। उसने चुराए हुए गहने लौटा दिए इतना ही नहीं गहनों के साथ उसने एक माफीनामा भी दिया। जिसमें उसने अपने किए के लिए माफी मांगते हुए गिरफ्तारी ना करने की विनती की थी। उसका लिखा माफीनामा कुछ ऐसा था, ‘कृपया मुझे गिरफ्तार नहीं कराएं। मुझे माफ कर दीजिए। अपने खराब हालात की वजह से मैंने गलती कर दी है।’ माफीनामा और गहने लौटाने के बाद पुलिस कोई मामला दर्ज नहीं किया है। जानकारी के लिए बता दें की ये पूरा परिवार किसी रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। उनके जाने के बाद इस चोरी को अंजाम दिया गया। इस तरह के मामले इस समाज में बहुत काम ही देखने और सुनने को मिलते हैं चोर के इस मार्मिक पत्र के कारण पीड़ित परिवार ने कोई केस नहीं किया जो की सराहनीय है।

ट्रेंडिंग वीडियो