scriptदान पात्र में डाली आपत्तिजनक सामग्री, साथी की मौत हुई तो किया सरेंडर, फिर मंदिर जाकर भगवान से मांगी जान की भीख | Man dies after desecrating temple, friends surrender fearing God's wra | Patrika News
अजब गजब

दान पात्र में डाली आपत्तिजनक सामग्री, साथी की मौत हुई तो किया सरेंडर, फिर मंदिर जाकर भगवान से मांगी जान की भीख

स्वामी कोरगज्जा मंदिर जहां दिया गया था शर्मनाक घटना को अंजाम।मेंगलूरु का कोरगज्जा मंदिर: दान पात्र में डाली थी आपत्तिजनक सामग्री।

Apr 03, 2021 / 01:00 pm

विकास गुप्ता

दान पात्र में डाली आपत्तिजनक सामग्री, साथी की मौत हुई तो किया सरेंडर, फिर मंदिर जाकर भगवान से मांगी जान की भीख

दान पात्र में डाली आपत्तिजनक सामग्री, साथी की मौत हुई तो किया सरेंडर, फिर मंदिर जाकर भगवान से मांगी जान की भीख

मेंगलूरु। कर्नाटक में मेंगलूरु के स्वामी कोरगज्जा मंदिर के दान पात्र में आपत्तिजनक सामग्री डालने वाले आरोपियों ने खुद आगे आकर माफी मांगी है। आपत्तिजनक सामग्री डालने वाले आरोपी जोकाटे निवासी अब्दुल रहीम और तौफीक हैं। पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने बताया कि दोनों ने अपने मित्र नवाज के साथ मिलकर मंदिर के दान पात्र में आपत्तिजनक सामग्री डालने की बात स्वीकारी है।

न्याय के स्वामी हैं कोरगज्जा…
मेंगलूरु में स्वामी कोरगज्जा के प्रति लोगों में अपार श्रद्धा है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार कोरगज्जा को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। कोरगज्जा अपने न्याय के लिए भी जाने जाते हैं।

मरने से पहले कहा था, माफी मांग लो –
दोनों ने बताया कि घटना के बाद नवाज को एक दिन खून की उल्टियां हुईं। अंत में वह घर की दीवारों पर सिर मारते हुए मर गया। नवाज बोला- कोरगज्जा नाराज हैं, माफी मांग लो। तौफीक को भी उल्टियां हुई तो माफी मांगी।

Home / Ajab Gajab / दान पात्र में डाली आपत्तिजनक सामग्री, साथी की मौत हुई तो किया सरेंडर, फिर मंदिर जाकर भगवान से मांगी जान की भीख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो