scriptमजदूरी के पैसे मांगने पर बौखलाया इमाम, पालतू शेर से करवाया हमला | Man In Lahore Unleashed His Pet Lion On An Electrician | Patrika News

मजदूरी के पैसे मांगने पर बौखलाया इमाम, पालतू शेर से करवाया हमला

Published: Oct 15, 2019 01:31:49 pm

Submitted by:

Priya Singh

इलेक्ट्रीशियन ने महज़ ये गुस्ताखी की थी कि उसने पानी मज़दूरी के पैसे मांग लिए थे
मेहनताना मांगने पर उसके पीछे इमाम ने पालतू शेर छोड़ा

lion

नई दिल्ली। पाकिस्तान में न जानवरों की इज़्ज़त है न इंसानों की। इस बात का सबूत है ये खबर बता दें कि, लाहौर में एक धर्मस्थल की देखभाल करने वाले शख्स ने इलेक्ट्रीशियन के मेहनताना मांगने पर उसके पीछे अपना पालतू शेर छोड़ दिया। शेर के हमले में शख्स को बहुत चोटें आई हैं। मोहम्मद रफ़ीक नाम के एक इलेक्ट्रीशियन ने महज़ ये गुस्ताखी की थी कि उसने पानी मज़दूरी के पैसे मांग लिए थे। मामले के तूल पकड़ने पर इमाम पर हत्या का केस दायर किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमाम का नाम अली रजा है रफ़ीक के बार-बार पैसे मांगने पर रज़ा ने उसपर अपना शेर छोड़ दिया।

युवकों के पेट में उठा दर्द तो डॉक्टर ने कहा प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाओ, लेकिन लैब पहुंचकर सामने आ गई ये चौंकाने वाली सच्चाई

 

pet_lion.png

पालतू शेर के हमले में रफीक के चेहरे और हाथ पर चोटें आई हैं। रफीक को जान भी तभी बच सकी जब वह चिल्लाया। आस-पास के लोगों ने आकर उसकी जान बचाई। पुलिस ने इस मामले में राजा के नाम हत्या का केस दर्ज किया है। रफीक का कहना था उसने मजबूरी में केस दर्ज करवाना पड़ा। राजा उसे न तो मेहताना दे रहा था न ही उसने इलाज के पैसे दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो