अजब गजब

कराची में स्थित दरगाह में इस खास वजह से भक्त मगरमच्छों को खिलाते हैं मीट और पहनाते हैं माला

इस दरगाह में हर साल सीदी मेले का आयोजन किया जाता है।

Oct 03, 2018 / 05:24 pm

Arijita Sen

कराची में स्थित दरगाह में इस खास वजह से भक्त मगरमच्छों को खिलाते हैं मीट और पहनाते हैं माला

नई दिल्ली। मगरमच्छ, पानी में रहने वाला ऐसा खतरनाक जीव है जिसके बारे में सोचने मात्र से ही इंसान के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन बात जब धर्म या फिर भक्ति की आए तो इंसान कुछ भी नहीं मानता है। कुछ ऐसा ही नजारा है पाकिस्तान के कराची में जहां मंगोपीर नामक एक प्राचीन इलाके में स्थित दरगाह में कुछ ऐसा ही किया जाता है जिसे देखकर आपके होश जरुर उड़ सकते हैं।इस इलाके में सूफी संत पीर मंगो का दरगाह है जो कि काफी प्रसिद्ध है। इस दरगाह में हर साल सीदी मेले का आयोजन किया जाता है।

 

मेले में सीदी समुदाय के जो भी लोग आते हैं वो यहां तालाब में स्थित खूंखार मगरमच्छों को माला पहनाते हैं और तो और ये लोग मगरमच्छों को मिठाई और मटन भी खिलाते हैं और ऐसा करने में उन्हें तनिक भी डर नहीं लगता है।बता दें कि इस मेले में सीदी समुदाय के लोग एकत्रित होते हैं और मगरमच्छों को बकरे का मीट खिलाते हैं और इस विषय में यहां के लोगों का मानना है कि यदि मगरमच्छ उनके द्वारा दिए गए मीट को खा लेता है तो उनका साल अच्छा बीतता है।

 

मंगोपीर

हांलाकि पिछले कुछ सालों से इस मेले के आयोजन पर पाबंदी लगा दी गई थी लेकिन इस साल से फिर से इसे आयोजित करने की अनुमति मिल गई। यहां दरगाह के समीप स्थित तालाब में करीब सौ मगरमच्छ रहते हैं और इनका देखभाल खलीफा हसन करते हैं।

मंगोपीर

खलीफा का ऐसा करने के बारे में कहना है कि ये मगरमच्छ किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते है। अब ऐसा करने के पीछे का कारण क्या वाकई में अलौकिक शक्ति है या फिर कुछ और, इस बारे में तो ठोस रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन यहां आने वाले लोग इस बात पर विश्वास करते हैं और सालों से ऐसा ही करते आ रहे हैं।

Hindi News / Ajab Gajab / कराची में स्थित दरगाह में इस खास वजह से भक्त मगरमच्छों को खिलाते हैं मीट और पहनाते हैं माला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.