scriptघर की छत में 1 लाख से भी ज़्यादा मधुमक्खियों ने डाल रखा था डेरा, साथ में मिला ये खास तोहफा | more than 1 lakhs of bees gathers in a house seiling | Patrika News

घर की छत में 1 लाख से भी ज़्यादा मधुमक्खियों ने डाल रखा था डेरा, साथ में मिला ये खास तोहफा

Published: Jun 09, 2018 05:49:58 pm

Submitted by:

Sunil Chaurasia

एक्सपर्ट ने बताया कि लीजा के घर में बनी सीलिंग में करीब 1 लाख से भी ज़्यादा मधुमक्खियों ने डेरा डाल रखा है।

lisa

घर की छत में 1 लाख से भी ज़्यादा मधुमक्खियों ने डाल रखा था डेरा, साथ में मिला ये खास तोहफा

नई दिल्ली। अमेरिका के जॉर्जिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक घर में लगातार कई दिनों से अजीबो-गरीब आवाज़ें आ रही थीं। घर में गूंज रही ये अजीबो-गरीब आवाज़ छत से आ रही थी। आवाज़ के पीछे का रहस्य जानने के लिए जब जांच शुरु की गई तो घर में चीख-पुकार मच गई। दरअसल जांच के बाद एक ऐसा सच सामने आया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों का दिमाग सन्न रह गया। घर की मालकिन का नाम लीजा बताया जा रहा है।
लीजा ने शुरुआत में छत से आ रही अजीबो-गरीब आवाज़ को तो इग्नोर मार दिया। लेकिन जब उन्होंने महसूस किया कि घर में गूंज रही आवाज़ असाधारण है और लगातार आती जा रही है तो उनके दिमाग में कई तरह की बातें खटकने लगी। लीजा ने करीब 6 महीने तक इसे टाल-मटोल कर निकाल दिया। जिसके बाद परेशान होकर लीजा ने घर के सीलिंग एक्सपर्ट से मदद मांगी। लीजा के घर की छत की जांच करने आए एक्सपर्ट ने जो सच्चाई बताई, उसे सुनने के बाद लीजा का घर तेज चीख से गूंज गया।
एक्सपर्ट ने बताया कि लीजा के घर में बनी सीलिंग में करीब 1 लाख से भी ज़्यादा मधुमक्खियों ने डेरा डाल रखा है। इतना ही नहीं सीलिंग में रह रही 1 लाख से ज़्यादा मक्खियों ने करीब 27 किलो शहद भी तैयार कर रखा था। जहां एक ओर मधुमक्खियों को देख लीजा की हालत खराब हो गई थी तो वहीं दूसरी ओर शहद को देखकर लीजा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इतना सारा शहद देखने के बाद लीजा ने बिना किसी देरी के घर में धूंआ करने के बाद सारा शहद इकट्ठा कर लिया। आखिर में सीलिंग एक्सपर्ट ने लीजा की छतों को अच्छे से सील कर दिया, ताकि मधुमक्खियां भविष्य में दोबारा अपना घर-बार लेकर कोई नई परेशानी खड़ी न कर सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो