scriptएक जगह जहां हर साल इकट्ठा होते हैं 70 हजार सांप, मकसद है निराला | Patrika News
अजब गजब

एक जगह जहां हर साल इकट्ठा होते हैं 70 हजार सांप, मकसद है निराला

5 Photos
5 years ago
1/5

सापों के इस तरह इकट्ठा होने को लोग सांपों का मेला भी कहते हैं। बता दें कि हर साल 70 हज़ार नर और मादा सांप यहां प्रजनन के लिए एक साथ इकट्ठा होते हैं।

2/5

इस मेले में गार्टर सांपों की संख्या ज्यादा होती है। घटना को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ भी जमा होती है।

3/5

नारसीस स्नेक डेंस इलाके के नाम से मशहूर ये जगह अपने आप में अद्भुत है। यहां गर्मियों में भारी मात्रा में सांपों के बच्चे बाहर निकलते हैं।

4/5

फरवरी में होने वाले इस खास मौके की पूरी देख-रेख कनाडा की वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट करती है।

5/5

सवाल ये उठता है कि ऐसा क्या है इस जगह में जो सांपों की ये खास प्रजाति यहां इकट्टा होती है। विशेषज्ञों की मानें तो यह इसलिए होता है क्यों कि ये जगह उनके खाने और रखने के लिए बिलकुल अनुकूल है। बता दें कि इस प्रक्रिया के दौरान हर साल कई हजार सांपों की मौत भी हो जाती है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.