scriptऑनलाइन एकुवेरियम दिखा वर्चुअल फील्ड ट्रिप का दे रहे अनुभव | Online aquarium site offers virtual field trips | Patrika News

ऑनलाइन एकुवेरियम दिखा वर्चुअल फील्ड ट्रिप का दे रहे अनुभव

locationजयपुरPublished: Apr 08, 2020 01:35:03 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

कोरोना वायरस और हाल ही में न्यूयॉर्क जू की बाघिन में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अमरीका में लॉकडाउन को व्यापक स्तर पर लागू किया गया है।

ऑनलाइन एकुवेरियम दिखा वर्चुअल फील्ड ट्रिप का दे रहे अनुभव

ऑनलाइन एकुवेरियम दिखा वर्चुअल फील्ड ट्रिप का दे रहे अनुभव

ऐसे में बच्चों को मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख शहरों के एक्वेरियम अब घर से ही उन्हें विजिट करा रहे हैं। दक्षिण कैलिफोर्निया का सबसे बड़ा एक्वेरियम अब ऑनलाइन विजिट करने, वर्चुअल फील्ड ट्रिप और शिक्षा आधारित मनोरंजन के लिए मनोरंजन के लिए नई सेवा शुरू की है। यहां सभी उम्र के दर्शकों के लिए ए्रवेरियम अपने १२ हजार से ज्यादा जलीय जीवों के वर्चुअल लाइव शो ऑनलाइन ही उपलब्ध करवा रहा है। इसलाइव प्रोग्रामिंग मेंवे मनोरंजन के साथ जलीय एंव प्रकृति संबंधी जानकारी देकर लोगों को घर बैठे ही शिक्षित कर रहे हैं। वेबकैम पर समुद्री जीवों के संग्रह का 24 घंटे का वीडियो मौजूद है। कोरोना वायरस के चलते अमरीका का न्यूयोर्क शहर इस समय महामारी का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है। गौरतलब है की दो सप्ताह से भी कम समय में अमरीका में कोरोना वायरस से 3.33 लाख से ज्याडा संक्रमित मामले सामने आये हैं।
ऑनलाइन एकुवेरियम दिखा वर्चुअल फील्ड ट्रिप का दे रहे अनुभव
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो