script

स्वच्छता अभियान को बरकरार रखने के लिए यहां लोगों को चुकानी पड़ रही है भारी कीमत, पूरी खबर उड़ा देगी होश

Published: Jul 13, 2018 01:20:00 pm

Submitted by:

Arijita Sen

हम आपको एक ऐसे टॉयलेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करने के लिए लोगों को 1000 रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं। आखिर एक सार्वजनिक टॉयलेट की ऐसी भी क्या खासियत हो सकती है ?

pay and use toilet

स्वच्छता अभियान को बरकरार रखने के लिए यहां लोगों को चुकानी पड़ रही है भारी कीमत, पूरी खबर उड़ा देगी होश

नई दिल्ली। मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान को लेकर भारत में लोग काफी जागरूक हो चुके हैं। घर-घर में लोग टॉयलेट बनाकर उसका इस्तेमाल करें इस बात पर भी काफी जोर दिया जा रहा है।

जगह-जगह पेय एंड यूज टॉयलेट बनवाए जा रहे हैं ताकि लोग बेसिक हाईजिन का ख्याल रख सकें। इन सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी जेब से ज्यादा से ज्यादा 5 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन अब हम आपको एक ऐसे टॉयलेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करने के लिए लोगों को 1000 रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं।

आखिर एक सार्वजनिक टॉयलेट की ऐसी भी क्या खासियत हो सकती है जिसके चलते 1 हजार तक की रकम खर्च करनी पड़ती है?

Guggenheim Museum toilet

सबसे पहले बता दें यह टॉयलेट भारत के किसी शहर में नहीं बल्कि न्यूयॉर्क के मैनहेटन में स्थित है। यहां के मशहूर ‘Guggenheim’ म्यूजियम में स्थित है। अब आपको बताते हैं कि इसके पीछे हजार रुपए खर्च करने की वजह। दरअसल, यह टॉयलेट 18 कैरेट गोल्ड से बना हुआ है। म्यूजियम में बने इस शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को 2-2 घंटे तक लाइन में लगना पड़ता हैं।

Guggenheim Museum toilet

इस टॉयलेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि म्यूजियम के अंदर जाने वाला कोई भी शख्स इसका इस्तेमाल कर सकता है। हर बार इसके यूज करने के लिए 15 डॉलर (लगभग 1000 रुपए) की एंट्री फीस लगती है, लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है। टॉयलेट के अंदर जाने के लिए लोगों को करीब 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। म्यूजियम में खास इस टॉयलेट के लिए अलग से एक सिक्योरिटी गार्ड तैनात किया गया है। इसके अलावा एक सफाई कर्मचारी भी हर समय मौजूद रहता है जो हर इस्तेमाल के बाद इसकी सफाई करता है।

Guggenheim Museum toilet

इस अजीबोगरीब टॉयलेट को बनाने में करीब 1 मिलियन डॉलर से 1.7 मिलियन डॉलर (6.8- 11 करोड़ रुपए) का खर्च आया है।पहले यहां चीनी मिट्टी की एक टॉयलेट सीट रखी हुई थी। बाद में इसे गोल्ड सीट में बदलकर यूनिसैक्स टॉयलेट बना दिया गया। आम जनता के लिए सोने की बनी यह टॉयलेट सीट वाकई में काफी गजब है।

Guggenheim Museum

ट्रेंडिंग वीडियो