script

SP साहब के जूते में छिपा बैठा था काला नाग, पहनते समय कर कर दिया हमला !

Published: Aug 12, 2020 11:31:15 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

सपी मयंक अवस्थी (SP Mayank Awasthi) के जूते में एक जहरीला सांप छिपकर बैठ गया था। SP साहब जब जूते पहनने के लिए से मोजा निकाला तो सांप उनके हाथ से टच हो गया। इसके बाद वे तुरंत सतर्क हो गए। उनकी सतर्कता की वजह से सांप उन्हें डस नहीं पाया।

Poisonous snake was hidden in SP's shoes, attacked while removing sock

Poisonous snake was hidden in SP’s shoes, attacked while removing sock

नई दिल्ली। बारिश होने से गर्मी से राहत तो जरूर मिलती है लेकिन कई परेशानियां भी लेकर आती है। बारिश के चलते जहरीले जानवर (Poisonous animals) बाहर निकल आते हैं और ऐसी जगह छिप जाते हैं कि जान पर आ पड़े। कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna of Madhya Pradesh) से सामने आया है, यहां के ए(SP Mayank Awasthi) को सांप के डसने से बाल-बाल बच गए।

सावधान: बिना जांच किए रूस ने लांच कर दी कोरोना वैक्सीन, हो रहे हैं कई साइड इफेक्ट्स !

दरअसल,एसपी मयंक अवस्थी (SP Mayank Awasthi) के जूते में एक जहरीला सांप छिपकर बैठ गया था। SP साहब जब जूते पहनने के लिए से मोजा निकाला तो सांप उनके हाथ से टच हो गया। इसके बाद वे तुरंत सतर्क हो गए। उनकी सतर्कता की वजह से सांप उन्हें डस नहीं पाया।

लेकिन एहतियात के तौर पर वे जबलपुर (Jabalpur) चले। जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की औ उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया। SP की जांच करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने ने सांप को छू लिया था, ऐसे में उन्हें शक था कि कहीं सांप ने उन्हें काटा तो नहीं है लेकिन जांच में ऐसा नहीं पाया गया।

जिन्हें है कोरोना से सबसे अधिक है खतरा, उन्हें ही नहीं दी जा सकती Russian Vaccine!

मीडिया से बात करते हुए एक सिपाही ने बताया कि एसपी मयंक अवस्थी (SP Mayank Awasthi) अपने बंगले से दफ्तर जाने के लिए जूते पहन रहे थे। अभी वेजूते से मोजे निकाल रहे थे तभी उन्हें जूते के भीतर किसी चीज का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने जूता फेक दिया।

मामूली पेंटर से देश के सबसे मशहूर शायर कैसे बने राहत इंदौरी? जानें 10 दिलचस्प बातें

थोड़ी देर बात उन्होंने जूते को गौर से देखा तो उसमें जहरीला सांप दिखाई दिया। जूते में सांप देख कर उनके होश उड़ गए। फिर वे बंगले से एसपी सीधे जिला अस्पताल गए। यहां उनका पूरा चेकअप किया गया तो सांप के डसने का कोई निशान नहीं मिला लेकिन उनकी उंगली में हल्की सूजन थी। जिसके बाद उन्हें जबलपुर ले जाया फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

 

ट्रेंडिंग वीडियो