bell-icon-header
अजब गजब

इस दुलर्भ पौधे में एक साथ पैदा हुए नर-मादा फूल, 6 करोड़ साल में पहली बार हुई ये अनोखी घटना

60 मिलियन वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ जब एक दुर्लभ पौधे में नर और मादा फूल एक साथ पैदा हुए।

Sep 01, 2019 / 04:54 pm

Shivani Singh

1/5

60 मिलियन वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ जब एक दुर्लभ पौधे में नर और मादा फूल एक साथ पैदा हुए।

2/5

यह अनोखी घटना ब्रिटेन में पाए जाने वाले एक दुलर्भ पौधे में हुई है।

3/5

ब्रिटेन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पौधे ने नर और मादा दोनों तरह के फूल एक साथ पैदा किए हों।

4/5

वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हुआ है।

5/5

बोटैनिकल गार्डन के क्यूरेटर क्रिस किड ने मीडिया को बताया, 'ब्रिटेन में 60 मिलियन साल में पहली बार हमें एक पौधे में नर और मादा फूल मिले हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / इस दुलर्भ पौधे में एक साथ पैदा हुए नर-मादा फूल, 6 करोड़ साल में पहली बार हुई ये अनोखी घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.