scriptसऊदी अरब के पहले मेल रोबोट ने कार्यक्रम के दौरान की टीवी रिपोर्टर के साथ ‘छेड़छाड़’ | Saudi Arabia's first mail robot 'molested' TV reporter during program | Patrika News
अजब गजब

सऊदी अरब के पहले मेल रोबोट ने कार्यक्रम के दौरान की टीवी रिपोर्टर के साथ ‘छेड़छाड़’

विवाद से घिरी मशीन: असहज हुई महिला ने पीछे मुडक़र रोका, वीडियो वायरल

नई दिल्लीMar 09, 2024 / 12:26 am

ANUJ SHARMA

सऊदी अरब के पहले मेल रोबोट ने कार्यक्रम के दौरान की टीवी रिपोर्टर के साथ ‘छेड़छाड़’

सऊदी अरब के पहले मेल रोबोट ने कार्यक्रम के दौरान की टीवी रिपोर्टर के साथ ‘छेड़छाड़’

रियाद. सऊदी अरब का पहला पुरुष ह्यूमनॉइड रोबोट एंड्राइड मुहम्मद एक महिला के साथ ‘छेड़छाड़’ कर विवादों से घिर गया है। रोबोट को रियाद में डीपफास्ट के दूसरे संस्करण के दौरान पेश किया गया था। इसने एक मशीन के अनावरण के दौरान एक महिला न्यूज रिपोर्टर को कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ।घटना का सात सेकंड का वीडियो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इसमें एआइ रोबोट टीवी रिपोर्टर राविया अल-कासिमी के पास खड़ा नजर आ रहा है। इसी दौरान रोबोट के हाथ की हरकतों ने दर्शकों का ध्यान खींचा। रिपोर्टर असहज दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कैमरे के सामने रिपोर्टिंग कर रही रिपोर्टर रोबोट के उसे गलत तरह से छूने पर अचानक रुकती है और पीछे मुडक़र उसे रोकती है।
शायद इसके लिए प्रोग्राम किया गया

सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने महिला के ‘उत्पीडऩ’ को लेकर रोबोट को आड़े हाथों लिया। उन्होंने दावा किया कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि इसे इसके लिए प्रोग्राम किया गया था। कुछ लोगों ने रोबोट का बचाव करते हुए कहा कि रिपोर्टर गलत जगह खड़ी थी। रोबोट ने उसे गलती से छुआ होगा।
यूजर ने कहा, ‘ठरकी’

सोशल मीडिया पर वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कुछ यूजर्स ने रोबोट के हाथों की हरकत को ‘प्राकृतिक’ बताया तो कई ने इसे गलत माना। एक यूजर ने लिखा, ‘ठरकी रोबोट।’

Home / Ajab Gajab / सऊदी अरब के पहले मेल रोबोट ने कार्यक्रम के दौरान की टीवी रिपोर्टर के साथ ‘छेड़छाड़’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो