scriptचौंक गए ना! अब बाजारों में बिकेगा ‘कॉक्रोच का दूध’ | Scientists have found milk in cockroach | Patrika News

चौंक गए ना! अब बाजारों में बिकेगा ‘कॉक्रोच का दूध’

Published: Mar 29, 2017 06:22:00 pm

Submitted by:

rajesh walia

हम आपको बता दे की कॉक्रोच के मिल्‍क में भारी मात्रा में प्रोटीन, एनर्जी और फैट्स मौजूद होते हैं।

Cockroach Milk

Cockroach Milk

भारत में मौजूद इंस्टीट्यूट ऑफ स्टेम सेल बायोलॉजी एंड रीजेनेरेटिव मेडिसिन्स के वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कॉक्रोच के मिल्‍क में जबरदस्‍त प्रोटीन और एनर्जी होती है। भारत ही नहीं बल्‍िक अंटलांटा के वैज्ञानिकों ने भी कॉक्रोच मिल्‍क के सुपर पावर को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं। 
कॉक्रोच मिल्‍क कुछ और नहीं बल्‍कि..

यह एक तरल पदार्थ है जो कॉक्रोच अपने बेबीज को पिलाता है। कॉक्रोच पर इस नई खोज को सुनकर आप चकित रह जाएंगे। हम आपको बता दे की इस लिक्‍विड में भारी मात्रा में प्रोटीन, एनर्जी और फैट्स मौजूद होते हैं। 
वैज्ञानिकों के अनुसार..

पैसीफिक बीटल नामक प्रजाति के कॉक्रोच अपने बेबीज को एक हाई प्रोटीन लिक्‍विड पिलाते हैं। जिसे हम कॉक्रोच मिल्‍क कह रहे हैं वो दरअसल छोटे-छोटे क्रिस्‍टल्‍स के रूप में पाया जाता है। इसे ही प्रोसेस करके इंसानों के लिए सुपर फूड सप्‍लीमेंट बनाया जा सकता है।
रिसर्च साइंटिस्‍ट्स का दावा है कि..

कॉक्रोच मिल्‍क में भैंस और गाय के दूध की तुलना में 3 और 4 गुना प्रोटीन और एनर्जी पाई जाती है। यानि कि बहुत संभव है कि आने वाले समय में हाई प्रोटीन डाइट के लिए कॉक्रोच मिल्‍क का इस्‍तेमाल किया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो