scriptshocking connection between the vatican and shivalinga Oak Theories | शिवलिंग के आकार में बसाया गया है ये पूरा शहर, अध्ययन करने पर सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई | Patrika News

शिवलिंग के आकार में बसाया गया है ये पूरा शहर, अध्ययन करने पर सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

locationनई दिल्लीPublished: Aug 21, 2019 03:21:02 pm

Submitted by:

Priya Singh

  • यूरोप के वेटिकन शहर का आकर शिवलिंग के आकर पर है आधारित
  • इसको लेकर इतिहासकार पीएन ओक का सिद्धांत है रोचक
  • सिद्धांत के मुताबिक, वेटिकन शब्द संस्कृत शब्द वाटिका से लिया गया है

vatican.jpg

नई दिल्ली। यूरोप का वेटिकन शहर 'शिवलिंग' के आकार का है ये बात जानने में अटपटी ज़रूर लगेगी लेकिन ये सच है। जैसा की हम जानते हैं हर धर्म में भगवान के अस्तित्व को लेकर तरह-तरह के तर्क दिए जाते हैं। किसी का मानना है भगवान कण-कण में वास करते हैं किसी का कहना है भगवान मंदिरों में वास करते हैं। ये बहस आज भी गर्म है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यूरोप के वेटिकन शहर का आकर 'शिवलिंग' के आकर पर आधारित है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.