नई दिल्लीPublished: Aug 21, 2019 03:21:02 pm
Priya Singh
नई दिल्ली। यूरोप का वेटिकन शहर 'शिवलिंग' के आकार का है ये बात जानने में अटपटी ज़रूर लगेगी लेकिन ये सच है। जैसा की हम जानते हैं हर धर्म में भगवान के अस्तित्व को लेकर तरह-तरह के तर्क दिए जाते हैं। किसी का मानना है भगवान कण-कण में वास करते हैं किसी का कहना है भगवान मंदिरों में वास करते हैं। ये बहस आज भी गर्म है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यूरोप के वेटिकन शहर का आकर 'शिवलिंग' के आकर पर आधारित है।