अजब गजब

OMG! भाई ने डाला बहन की मांग में सिंदूर, बहन ने पहना भाई के नाम का मंगलसूत्र, पूरी बात जानकर दंग रह जाएंगे

यहां के लोग खून के रिश्ते में यकीन नहीं रखते हैं और शायद इसी वजह से ये भाई-बहन की आपस में शादी करवा देते हैं।

Jun 14, 2018 / 02:05 pm

Arijita Sen

OMG! भाई ने डाला बहन के मांग में सिंदूर, बहन ने पहना भाई के नाम का मंगलसूत्र, पूरी बात जानकर दंग रह जाएंगे

नई दिल्ली। दुनिया में हर रिश्ते की अपनी अलग पहचान होती है। इनमें भाई का अपनी बहन से रिश्ता काफी अनोखा माना जाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे। हमारे देश में एक ऐसी परंपरा है जिसके तहत भाई और बहन को आपस में शादी करनी पड़ती है।

हम यहां बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की जनजाति धुरवा के बारे में जो खून के रिश्ते में यकीन नहीं रखते हैं। शायद यही वजह है कि इस जनजाति में लोग भाई-बहन की आपस में शादी करवा देते हैं। हैरान कर देने वाली ये बात बिल्कुल सच है।

धुरवा जनजाति में लोग बहन की बेटी से बेटे का रिश्ता तय कर देते हैं। यहां भाई-बहन की आपस में शादी करवाने के लिए दोनों के घरवालों से उनकी मर्जी पूछी जाती है।

ये भी पढ़ें: शेफ विकास और मुंबई दंगों से जुड़ा है एक फिल्मी किस्सा, 26 साल बाद हुई एक मुलाकात ने कायम की मिसाल

हालांकि बस नाममात्र के लिए ऐसा किया जाता है क्योंकि यहां ऐसी शादी को लेकर कोई आपत्ति नहीं जता सकता है। यदि किसी ने गलती से भी ऐसा किया तो उस पर भारी जुर्माना लगा दिया जाता है। भाई और बहन के रिश्ते को पति-पत्नी में तब्दील करना वाकई में काफी अजीब है।

Dhruwa tribe

धुरवा जनजाति में एक और अजीब रीति का चलन है। ये रीति भी शादी से संबंधित है। इसके अन्तर्गत यहां दूल्हा-दुल्हन शादी के लिए अग्नि के नहीं बल्कि पानी को साक्षी मानकर फेरे लेते हैं। इस जनजाति के लोग किसी भी मौके पर पेड़ और पानी के पूजा को ज्यादा महत्व देते हैं।

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के स्कूल की 1 महीने की फीस है इतनी, जिसमें आ जाएगी एक लग्जरी कार

बता दें छत्तीसगढ़ की धुरवा जनजाति के लोग काफी लंबे अर्से से इस पंरपरा का पालन करते आ रहे हैं। आज भी ये लोग दुनिया ये अलग-थलग रहकर इस परंपरा का पालन बड़ी ही शिद्दत के साथ करते हैं।

Home / Ajab Gajab / OMG! भाई ने डाला बहन की मांग में सिंदूर, बहन ने पहना भाई के नाम का मंगलसूत्र, पूरी बात जानकर दंग रह जाएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.