scriptSit-ups Punishment is good for brain in this way | सजा नहीं बल्कि उठक-बैठक का है आपके दिमाग से ये खास कनेक्शन | Patrika News

सजा नहीं बल्कि उठक-बैठक का है आपके दिमाग से ये खास कनेक्शन

locationनई दिल्लीPublished: Apr 07, 2019 01:11:59 pm

Submitted by:

Arijita Sen

  • शायद इसीलिए कमजोर बच्चों को यह सजा दी जाती है।
  • इसमें छिपी है उनकी ही भलाई।
  • अब तक नहीं जानते होंगे ये सारी बातें

punishment

नई दिल्ली। स्कूल के सुहाने दौर को भूलना काफी मुश्किल होता है। उस वक्त सिर्फ पढ़ाई की ही चिंता होती थी। बाकी सारी परेशानियों से इंसान मुक्त रहता था। विद्यालयों में जहां अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कार दिया जाता है वही शैतानी करने पर टीचर सजा भी देते हैं। कान पकड़कर उठक-बैठक करवाना इनमें सबसे कॉमन है। क्लास में जब बाकी बच्चों के सामने टीचर किसी एक को यह सजा देता है तब वह बच्चा शर्मशार हो जाता है जबकि यह सेहत के लिए कितना अच्छा है इसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.