अजब गजब

शिव के गले में लिपटा होता है यह सांप इसीलिए मारने से बचते हैं लोग, जानें किंग कोबरा से जुड़ी कुछ ऐसी ही अनसुनी बातें

10 Photos
Published: July 16, 2018 05:31:05 pm
1/10

किंग कोबरा को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है। इसकी लंबाई करीब 20 फीट तक हो सकती है। इतनी जहरीली और भयंकर होने के बाद भी लोग इसे मारने से कतराते हैं क्योंकि इसे शिव के गले में लिपटे रहने वाला सांप माना जाता है। आज हम आपको नागराज किंग कोबरा के बारे में कुछ ऐसे तथ्य बताएंगे जिसके बारे में आपने शायद इससे पहले नहीं सुना होगा।

 

2/10
  • सबसे पहले बता दें कि इसकी गिनती सबसे लंबे सांपों में की जाती है।

 

3/10
  • किंग कोबरा दूसरे ऐसे सांपों को भी निगल जाता है, भले ही वह सांप कितना भी जहरीला क्यों न हो।

 

4/10
  • नागों के राजा किंग कोबरा लगभग बीस सालों तक जीवित रह सकते हैं।
5/10
  • अगर गलती से भी इसके जहर का एक बूंद भी आंखों के अंदर चली जाए और सही इलाज न हो पाए तो इससे आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है।

 

6/10
  • सांपों की कई अन्य प्रजातियों की तरह किंग कोबरा आराम से पानी में तैर सकती है।

 

7/10
  • इसकी एक और विशेषता यह है कि यह अपनी लंबाई की एक-तिहाई हिस्से तक सीधे खड़े रह सकती है।

 

 

8/10
  • नागराज कभी-कभार दिनों तो कभी महीनों तक भी बिना खाना खाए जिंदा रह सकती है।

 

9/10
  • अन्य सांपों की तरह ये भी घोंसला बनाकर अपने अंडों की सुरक्षा करती है।

 

10/10
  • ये खुद निश्चित करते हैं कि उन्हें कब, कितने जहर का स्‍त्राव करना है। कई बार ये बिना जहर का स्‍त्राव किए ही काट लेते हैं।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.