scriptमारूति दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश करेगी 28 के माइलेज वाली कार | Maruti Suzuki ignis to launch at Delhi Auto Expo 2016 | Patrika News

मारूति दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश करेगी 28 के माइलेज वाली कार

Published: Jan 24, 2016 09:18:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

मारूति सुजुकी की यह नई क्रोसओवर है जो पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल में आ रही है

Maruti ignis

Maruti ignis

नई दिल्ली। सुजुकी कंपनी ने अपनी कार इग्निस को जापान में लॉन्च कर दिया है। इसे अगले महीने भारत में भी प्रदर्शित किया जाएगा। सुजुकी इग्निस एक कॉम्पैक्ट क्रोसओवर है। जिसें जापान के बाद अब भारत में भी उतारा जा रहा है। भारत में इस कार को मारूति सुजुकी इग्निस नाम से उतारा जाएगा।

मारूति इग्निस में 1242सीसी की क्षमता वाला 4-सिलिंडर के12सी ड्यूलजेट इंजन लगाया गया है। इस इंजन में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी का भी इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन अधिकतम 91पीएस की ताकत और 118एनएम का टॉर्क पैदा करता है। सुजुकी इग्निस के 2डब्ल्यूडी वैरियंट का माइलेज 28 किलोमीटर प्रतिलीटर और इसके 4डब्ल्यूडी वैरियंट का माइलेज 25.4 किमी/लीटर है। इग्निस के सभी वैरियंट्स में सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

यह कार अच्छे सेफ्टी फीचर्स से लैस है जिनमें ड्यूल फ्रंट, साइड और कर्टन एयरबैग्स दिए गए हैं। साथ ही इस गाड़ी में एबीएस, ईबीडी, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ईएसपी, हिल-होल्ड, हिल डिसेन्ट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी फॉगलाइट्स आदि शामिल है। मारूति इग्निस के अन्य फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री विद इंजन स्टार्टर बटन, ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, हीटेड फ्रंट सीट्स, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, यूवी- ऐंड आईआर कट ग्लास शामिल हैं।

मारूति सुजुकी इग्निस की कीमत 8 लाख रूपए से 10.29 लाख रूपए (जापान) है। हालांकि भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार की क्या कीमत होगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 4.5 से 6 लाख रूपए के बीच रह सकती है। मारूति इग्निस को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 प्रदर्शित किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो