अजब गजब

कैटलिन बढ़ते किराए से थी परेशान, 35 साल पुरानी खटारा वैन को बना डाला घर

कैटलिन घर के बढ़ते किराए से परेशान थी
ऐसे में कैटिलिन ने यह अनोखी तरकीब खोजी

नई दिल्लीJan 09, 2020 / 03:08 pm

Piyush Jayjan

Student

नई दिल्ली। आजकल स्टूडेन्ट्स ( Students ) अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए शहर का रूख करता है। कोई बड़े शहर में पढ़ाई के इरादे के साथ आता है तो कोई किसी दूसरे सपने के साथ। 25 साल की कैटलिन मॉने एक स्टूडेन्ट है लेकिन वे लगातार बढ़ते जा रहे बिल ( Bill ) और किराए ( Rent ) से इतनी परेशान हो गई कि उन्होंने एक वैन को ही अपना घर बना लिया।

स्कॉटलैंड ( Scotland ) के पेस्ले शहर में रहने वाली कैटलिन ने इसके लिए तीन हजार पाउंड में एक 35 साल पुरानी वैन खरीदी। कैटलिन अब इस वैन को चलते-फिरता हुआ घर बना चुकी हैं। कैटलिन के मुताबिक भले ही उसके फ्लैट का किराया बाकी फ्लैट्स के मुकाबले काफी कम हो, लेकिन फिर भी उसे इतनी रकम देना फिजूल का खर्च लगता है।

एक शख्स को पॉपकॉर्न खाना पड़ा भारी, ओपन हार्ट सर्जरी के बाद बची जान

इसकी एक वजह ये है कि वो सारा दिन कॉलेज ( College ) और बाकी कामाें के लिए घर से बाहर रहती हैं। ऐसे में 250 पाउंड (करीब 23,403 रुपए) हर महीने चुकाना उनके लिए फालतू का खर्च था। इस खर्च को कम करने का इरादा लिए कैटलिन को यह नई तरकीब सूझी।

उन्होंने बताया कि मुझे वैन को घर बनाने का आइडिया अपनी एक दोस्त से आया। कैटलिन ने कहा कि पिछले साल अगस्त में मैं अपने पालतू डॉगी के साथ इसी वैन में दो हफ्ताें के लिए नीदरलैंड्स गई थी और मेरे दो हफ्ताें के ट्रिप के दौरान यह गाड़ी एक बार भी खराब नहीं हुई।

कैटलिन का इरादा ग्रेजुएट होने के बाद स्कॉटलैंड घूमने का हैं। इसके बाद कैटलिन इंग्लैंड और बाकी यूरोपियन देशों की यात्रा पर निकलेगी। उन्होंने बताया कि मैं डिजिटल एडिटिंग के पेशे से जुड़ी हूं। इसलिए मैं अपने सफर की भी डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहूंगी।

Home / Ajab Gajab / कैटलिन बढ़ते किराए से थी परेशान, 35 साल पुरानी खटारा वैन को बना डाला घर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.