scriptमुर्गी की हत्या के बाद आरोपी पड़ोसी फरार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा | Suspected neighbors absconding after post mortem | Patrika News

मुर्गी की हत्या के बाद आरोपी पड़ोसी फरार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2018 03:22:41 pm

Submitted by:

Ravi Gupta

मुर्गी का पोस्टमार्टम किया गया है

murder,threat to life,hen news,postmartem,Police case. Police,hen murder,

मुर्गी की हत्या के बाद आरोपी पड़ोसी फरार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली। क्या आपने कोई ऐसा केस सुना हैं जिसमें मुर्गी का पोस्टमार्टम हुआ हो? एमपी के मुरैना जिले में पुलिस के पास एक ऐसा ही केस आया है। जिसको लेकर वो खुद हैरान है। मामला है एक मुर्गी की मौत का। और पुलिस तलाश कर रही है मुर्गी का कातिल। अब कुछ भी हो, अब पुलिस को ये केस सॉल्व करना है, तो करना है। दरअसल एमपी के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना इलाके में एक शख्स ने मुर्गी को इसलिए मार दिया क्योंकि वह बार-बार उसके घर में घुसकर उसका घर गंदा कर रही थी।
murder,threat to life,hen news,postmartem,Police case. Police,hen murder,
जब मुर्गी मर गई तो मरी हुई मुर्गी के साथ उसकी शिकायत कराने के लिए पीड़ित महिला पुलिस थाने पहुंची। जहां सिविल लाइन थाने के प्रभारी अतुल सिंह ने कहा कि जब पीड़ित वर्ग हमारे पास मरी हुई मुर्गी लेकर आया, तो वह काफी हैरान हो गए। उसके बाद जब पीड़ित वर्ग ने उन्हें बताया कि आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है, तो उन्होंने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने कहा है कि वह आरोपी की तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस ने 429, 294, 506 बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। बता दें कि आईपीसी की धारा-429 के तहत कोई भी जानवर जिसकी कीमत 50 रुपये से ज़्यादा होती है। उसे मारने या कोई छेड़छाड़ करने पर 5 साल तक की सज़ा का प्रावधान है।
murder,threat to life,hen news,postmartem,Police case. Police,hen murder,
मुर्गी के पोस्टामार्टम के बाद पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि आरोपी ने मुर्गी को डंडे से मारा जिस वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले पर मुर्गी की मालकिन सुनीता ने कहा कि न सिर्फ उसके आरोपी पड़ोसी ने उनकी मुर्गी को मारा बल्कि उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं सुनिता के पति राकेश वाल्मीकि ने भी कहा कि उनके पड़ोसी ने उसके साथ बदतमीजी की और जान से मारने की धमकी भी दी। दोनों ने कहा कि उसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह पुलिस थाने जाएंगे।
murder,threat to life,hen news,postmartem,Police case. Police,hen murder,
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो