scriptPHOTOS: ये है दुनिया का सबसे अनोखा म्यूजियम, देखने के लिए लगती है लोगों की लंबी लाइन | Patrika News
अजब गजब

PHOTOS: ये है दुनिया का सबसे अनोखा म्यूजियम, देखने के लिए लगती है लोगों की लंबी लाइन

5 Photos
5 years ago
1/5

जहां टेलीफोन की जगह मोबाइल फोन ने ले ली तो वहीं टेलीफोन बूथ भी धीरेे-धीरे खत्म होने लगे, लेकिन इन सबके बीच एक संस्था ऐसी भी है जिसने टेलीफोन बूथ को जिंदा रखने का प्रयास किया है।

2/5

दरअसल, ब्रिटेन ( Britain ) में एक टेलीफोन बूथ ( Telephone Booths ) है, जिसे म्यूजियम में बदल दिया गया है और इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता है। इंग्लैंड के यॉर्कशायर ( Yorkshire ) के पश्चिम भाग में एक पुराने टेलीफोन बूथ को म्यूजियम का रूप दिया गया है।

3/5

ब्रिटिश टेलीकम्युनिकेशन ( British Telecommunication ) ने टेलीफोन बूथ के उपयोग न होने के चलते 43 बूथों को हटाने का फैसला जरूर किया था, लेकिन वॉरले कम्यूनिटी एसोसिएशन ( Worle Community Centre ) नाम की संस्था ने इसे बचाने का काम किया।

4/5

ये संस्था कई तरीकों से पैसे बचाकर ऐसी ही पुरानी चीजों को बचाने का काम साल 2008 से करती हुई आ रही है।

5/5

हर दिन इस टेलीफोन बूथ म्यूजियम को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं। इस संग्रहशाला का नाम 'दे मेपोल इन' है। इस म्यजियम की खासियत ये है कि ये दुनिया का ससबे छोटा म्यूजियम है जो कि महज 36 वर्ग फीट में बना हुआ है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.