अजब गजब

भैंस की कीमत Audi और Mercedes से भी ज्यादा, जानें क्या है इस भैंस में ऐसा खास!

गांव के लोग इस भैंस को काला सोना कहकर पुकारते हैं। जिसके घर में ये भैंस है मानो उस पर मां काली की कृपा बरस रही हो। ये भैंस साधारण नस्ल की न होकर मुर्राह नस्ल की है, जिसके चलते ये आम भैंसों की अपेक्षा ज्यादा दूध देती है।

Jan 31, 2017 / 01:31 pm

guest user

हरियाणा के भिवानी के गुजरानी गांव की भैंस इन दिनो खबरों की सुर्खियों में चर्चा का विषय बनी हुई है। भैंस ही नहीं बल्कि इस भैंस के मालिक किसान रामलाल भी काफी लोकप्रिय हो गए हैं। वो इसलिए क्योंकि रामलाल की भैंस के दाम ऑडी और मर्सेडीज से भी ज्यादा लगाए जा चुके हैं, जिसकी कीमत 56 लाख रुपये लगाई गई है। 
लिहाजा ये भैंस के चर्चा में आने की वजह है एक दिन में एक से अधिक कई बाल्टी दूध देना। दरअसल, ये भैंस दिन भर में एक बार में एक या दो किलो दूध नहीं बल्कि पूरे 30 किलो दूध देने का रिकॉर्ड भी बना चुकी है। जो दिन में 29 बाल्टी दूध देती है। 
गांव के लोग इस भैंस को काला सोना कहकर पुकारते हैं। जिसके घर में ये भैंस है मानो उस पर मां काली की कृपा बरस रही हो। ये भैंस साधारण नस्ल की न होकर मुर्राह नस्ल की है, जिसके चलते ये आम भैंसों की अपेक्षा ज्यादा दूध देती है। मुर्राह नस्ल की भैंस बेशकीमती है और किसानों के लिए न केवल फायदे का सौदा है बल्कि उनके परिवार का पालन पोषण करने में अकेले ही सक्षम है। 
रामलाल की भैंस ने 27 किलो 483 ग्राम तो गांव के दूसरे किसान धर्मवीर की भैंस ने दिया 27 किलो 300 ग्राम दूध देकर दूसरे नंबर का रिकॉर्ड बनाया है। 

Home / Ajab Gajab / भैंस की कीमत Audi और Mercedes से भी ज्यादा, जानें क्या है इस भैंस में ऐसा खास!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.