scriptTrain lights automatically switch off after passing through this place know why | इस जगह से गुजरने पर अपने आप गुल हो जाती है ट्रेनों की लाइट, जानें क्यों | Patrika News

इस जगह से गुजरने पर अपने आप गुल हो जाती है ट्रेनों की लाइट, जानें क्यों

locationनई दिल्लीPublished: Sep 02, 2023 02:58:45 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Indian Train: क्या आप जानते हैं कि देश में एक जगह ऐसी भी है, जहां से लोकल ट्रेन गुजरते समय उसकी सभी लाइटें बंद कर दी जाती हैं। ऐसा क्यों होता है और कहां होता है आज हम आपको बताएंगे।

train_lights_automatically_switch_off_after_passing_through_this_place_know_why.jpg

आपने अक्सर ही ट्रेनों में सफर किया होगा। खासतौर तर जब लंबी दूरी का सफर करना हो तो कई लोगों के साथ सफर और भी मजेदार हो जाता है। यूं तो ट्रेन में पैसेंजर की सुविधा के लिए बैठने-भोजन और शौचालय समेत कई इंतजाम होते हैं। वहीं ट्रेन में बिजली की व्यवस्था भी होती है। जिससे लोगों को रोशनी, हवा या मोबाइल की चार्जिंग में कोई समस्या न हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक जगह ऐसी भी है, जहां से लोकल ट्रेन गुजरते समय उसकी सभी लाइटें बंद कर दी जाती हैं। ऐसा क्यों होता है और कहां होता है आज हम आपको बताएंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.